28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Today Weather Update: आज इन जिलों में आईएमडी ने जारी किया बारिश का यलो अलर्ट

Weather Update Today: आज पश्चिम यूपी और दिल्ली एनसीआर में बारिश का आईएमडी यलो अलर्ट जारी हुआ है। झमाझम बारिश से यूपी के जिले सराबोर होंगे।

2 min read
Google source verification
Today Weather Update: आज इन जिलों में आईएमडी ने जारी किया बारिश का यलो अलर्ट

Today Weather Update

Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार आज यूपी में बारिश के आसार हैं। वहीं यूपी के पश्चिम जिलों में आईएमडी का यलो अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम यूपी और दिल्ली एनसीआर में बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा और बुलंदशहर में जोरदार बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज गुरुवार को कुछ जिलों में बरसात होगी। इसके लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। पश्चिम यूपी के अधिकांश जिलों में मंगलवार आधी रात के बाद से शुरु हुई बारिश बुधवार को पूरे दिन जारी रही है। बुधवार की सुबह जोरदार बारिश हुई है। तेज बारिश से तापमान में कमी आई है। तेज बारिश सुबह 10 बजे तक जारी रही।

दिल्ली एनसीआर में भी बुधवार को जोरदार बारिश हुई थी। इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। बारिश से अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे आया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज गुरुवार को पश्चिम यूपी के एनसीआर जिलों में मध्यम बारिश होगी। इसके लिए आईएमडी ने यलो अलर्ट जारी किया है।

पश्चिम यूपी के अधिकांश जिलों में आज भी बादल छाए हुए हैं। तेज हवा के साथ उमस गायब हो गई है। बता दें कि मंगलवार आधी रात के बाद से मौसम में बदलाव आया है। बुधवार को सुबह कई जिलों में जोरदार बारिश हुई। आज हवा में नमी का स्तर 100 से 80 प्रतिशत तक है। बारिश 40.7 मिमी रिकार्ड की गई।

यह भी पढ़ें : मेरठ में बोले अखिलेश यादव,'मणिपुर हिंसा भाजपा और आरएसएस के इशारे पर, जयंत चौधरी 'इंडिया' के साथ'

बता दें कि पश्चिम यूपी में मानसून सीजन की अब तक 60 प्रतिशत बारिश दो महीने से कम समय में हुई है। मानसून सीजन की सामान्य बारिश 247.4 मिमी है। मौसम की मेहरबानी से हवा लगातार साफ बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, एयर क्वालिटी इंडेक्स महज 59 है। इस स्तर की हवा को ''संतोषजनक'' कहा जाता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच वायु गुणवत्ता का यही स्तर बना रहेगा।