6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सबसे सुरक्षित आर्इडी aadhar card से ही जालसाजों ने एेसे कर दिया बड़ा अनाज घोटाला

वेस्ट यूपी के इन जिलों का भी सामने आया डेटा

2 min read
Google source verification
yogi aadityenath

सबसे सुरक्षित आर्इडी aadhar card से ही जालसाजों ने एेसे कर दिया बड़ा अनाज घोटाला

गाजियाबाद।अनाज घोटाले को लेकर एक बार फिर देश में उत्तर प्रदेश सुर्खियों में आ गया है।इसकी वजह दोबारा से अनाज घोटाला होना है।हालांकि इस बार अनाज हड़पने के लिए जालसाजों ने सबसे ज्यादा सुरक्षित माने जाने वाले आर्इडी कार्ड यानि आधार कार्ड के नंबरों में तकनीक का इस्तेमाल कर हेराफेरी कर इस घोटाले को अंजाम दिया है।जिसका खुलासा खाद्य आयुक्त की तरफ से करार्इ गर्इ, जांच में हुआ है।वहीं इस तकनीक से गरीबों के हिस्से का अनाज खा रहे जालसाजों एक जाल यूपी के एक जिले में ही नहीं बल्कि वेस्ट यूपी के गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ आैर मुजफ्फरनगर जिलों से लेकर बरेली आैर इलाहाबाद जिले में भी सामने आर्इ है।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-आजम खां ने अपने इस बयान का किया खंडन कही एेसी बात

प्रदेश के 43 जिलों गरीबों के हिस्से का अनाज खा गये जालसाज

खाद्य आयुक्त की जांच के बाद जो प्रदेश में खुलासा हुआ है। उसे जानकार सब सन्न है। इतना ही नहीं इस अनाज घोटाले में यूपी के एक या दो जिले ही नहीं बल्कि पूरे 43 जिलों में आधार कार्डों में गड़बड़ी कर उनके हिस्से का अनाज खाने की बात सामने आर्इ है।इनमें सबसे ज्यादा इलाहाबाद से लेकर गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर शामिल है।अधिकारियों की माने तो यह घोटाला ज्यादातर शहरी क्षेत्रों में किया गया है।

यह भी पढ़ें-उगाही करने खड़े हुए युवकों का ट्रक ड्राइवरों ने किया एेसा हाल, वायरल हुआ वीडियो

एेसे किया गया है अनाज घोटाला

अधिकारियों की माने तो जांच से पता चला है कि अलग अलग जिलों के कोटेदारों ने तकनीकी ऑपरेटरों से मिलकर सही गरीब लाभार्थियों के डाटा बेस में दर्ज उनके आधार संख्या को एडिट कर किसी अन्य व्यक्ति की आधार संख्या को दर्ज कर दिया।फिर दूसरे शख्स की उंगलियों के निशानों का इस्तेमाल कर स्टाॅक अनाज निकाल लिया गया।अनाज निकालने के बाद फिर से लाभार्थी के आधार को लाभार्थी के आधार संख्या को फिर उसके डाटाबेस में अपडेट कर दिया गया।इस तरह वास्तविक लाभार्थी को सस्ते अनाज की सुविधा से वंचित कर अपराध किया गया।इस पर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) से जांच कराई गई।सिर्फ जुलाई महीने के डाटा की जांच में यह पता चला है कि ई-पास मशीनों से अनाज वितरण वाले इलाकों में आधार कार्डों के नंबरों में हेराफेरी कर यह अनाज घोटाला किया गया है।

यह भी पढ़ें-मायावती ने इन दिग्गज नेताआें को बांधी राखी, मानती हैं अपना भार्इ

वेस्ट यूपी के इन जिलों में हुआ बड़ा घोटाला

इसी तरह मेरठ में 108 कार्डों का 27324, मुजफ्फरनगर में 64 कार्डों का 19,795, गाजियाबाद में 69 कार्डों का 16,568, गौतमबुद्धनगर में 36 कार्डों का 16058, बिजनौर में 37 कार्डों का 8837, मुरादाबाद में 83 कार्डों का 6718, सहारनपुर में 7 कार्डों का 3700, अमरोहा में 32 कार्डों का 2527, बागपत 13 कार्डों का 1024, शामली में 9 कार्डों का 463, बुलंदशहर में 7 कार्डों का 360, हापुड़ में 2 कार्डों का 186, रामपुर में 2 कार्डों का 93।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग