
ढाई साल के मासूम के सामने ही पति ने 2 दोस्तों के साथ पत्नी के साथ किया घिनौना काम, ऐसे खुला राज
गाजियाबाद. पुलिस ने बीते 26 नवंबर को लोनी बॉर्डर इलाके में हुई महिला की हत्या के मामले में खुलासा करते हुए उसके पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए मृतका के पति ने आरोप कबूल करते हुए बताया कि उसे अपनी पत्नी पर किसी गैरमर्द के साथ संबंध बनाए जाने का शक था, जिसके चलते उसने अपने ही दो दोस्तों को 50 हजार की सुपारी देना तय कर उसकी हत्या कराई है।
आपको बताते चलें कि गाजियाबाद में बीती 26 तारीख को कविता नाम की एक महिला की हत्या कर दी गई थी। मामला लोनी बॉर्डर इलाके का था। पहले बताया जा रहा था कि हत्या लूट के इरादे से हुई है, लेकिन मामले में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कविता के पति और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि कविता के पति रिंकू को इस बात का शक था कि कविता के किसी दूसरे मर्द से अवैध संबंध हैं और इसी शक की बिनाह पर उसने अपने दो दोस्तों दीपक और फैजल के साथ मिलकर कविता की हत्या कर दी थी। घटना के दिन मायके से लौटते समय पति रिंकू ने अपनी बाइक सुनसान जगह पर रोक दी। उसके साथ पत्नी कविता और उसका ढाई साल का बच्चा भी साथ में था। इसी बीच पहले से घात लगाए बैठे उसके दोस्तों फैजल और दीपक ने पत्नी पर दो गोली चलाई, जिससे कविता की मौत हो गई। इसके बाद रिंकू ने शोर मचा दिया कि उसके साथ लूट हो गई है और पत्नी की हत्या हो गई है। आरोपित पति के वहां से जाते ही दोनों ने महिला को उसके ढाई साल के बच्चे के सामने ही दो गोलियां मार दीं। पुलिस जांच में आरोपी का राज खुल गया। आरोपी के दोस्त फैजल को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं दीपक अभी भी फरार है।
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए गाजियाबाद के एसएसपी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि 26 तारीख को बंगला फाटक के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला को गोली लग गई थी, जिसकी बाद में मृत्यु हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने अपना जाल बिछाया और असली हत्यारों तक जा पहुंची। दरअसल, महिला की हत्या उसी के पति ने कराई गई थी, जिसके लिए 50 हजार रुपये देने भी तय हुए थे। उसी दिन मृतका के पति ने हत्यारों को 40 हजार रुपये नगद दिए थे। पुलिस ने इस केस का खुलासा करने के लिए मृतका के पति से गहन पूछताछ की तो उसने सारा राज खोल दिया।
Published on:
02 Dec 2018 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
