8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला ने आत्महत्या के लिए गंग नहर में लगाई छलांग, लेकिन फिर भी सकुशल

नहर से महिला को बचाने वाले युवकों को पुलिस ने किया पुरस्कृत

2 min read
Google source verification
ghaziabad

महिला ने मरने के लिए गंग नहर में लगाई छलांग, लेकिन फिर भी सकुशल

गाजियाबाद। गाजियाबाद के मसूरी इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक एक महिला ने गंग नहर में छलांग लगा दी। लेकिन गनीमत रही कि पास में ही नहाने के लिए आए युवकों ने महिला को सकुशल बचा लिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। वहीं पुलिस ने महिला को बचाने वाले युवकों की बहादुरी के लिए उन्हें पुरस्कृत किया।

यह भी पढ़ें : कहासुनी के बाद पति ने पत्नी को दी एेसी सजा, जानकर दंग रह जाएंगे आप

यह भी पढ़ें : सामूहिक विवाह फर्जीवाड़ा: जेल में विवाहित जोड़े, परिजनों ने सीएम योगी से लगाई गुहार

लोनी इलाके में रहने वाली एक महिला अपने पारिवारिक झगड़े से तंग आकर घर छोड़ कर चली गई और मसूरी इलाके में उसने गंग नहर के पुल से छलांग लगा दी। लेकिन जैसे ही महिला ने छलांग लगाई तो आसपास के लोगों को शक हुआ और अफरा-तफरी का माहौल हो गया। तभी गंग नहर में नहाने आए कुछ युवकों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को ढूढना शुरू कर दिया। आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद महिला को डूबने से बचा लिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना इलाके की पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस महिला को मसूरी थाने लेकर पहुंची। जहां उसके परिजनों को सूचित किया। आत्महत्या की कोशिश करने वाली महिला लोनी की रहने वाली है बताया जा रहा है कि गृह कलेश की वजह से उसने नहर में छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें : यहां कभी भी हो सकता है वाराणसी जैसा पुल हादसा, आनन-फानन में प्रशासन ने दिए निरक्षण के आदेश

उधर इस पूरे मामले में एसपी देहात अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि गुरुवार की देर शाम मसूरी इलाके में गंग नहर में आत्महत्या किए जाने के उद्देश्य से लोनी इलाके में रहने वाली एक महिला ने छलांग लगा दी थी। लेकिन पास में ही कुछ युवकों ने बहादुरी का परिचय दिया। पुलिस की तरफ से उसे 500 रुपये का पुरस्कार भी दिया गया है। उन्होंने बताया कि महिला के परिजनों को सूचित कर दिया गया है ।और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें : 48 घंटे में पुलिस और बदमाशों के बीच दूसरी बार मुठभेड़, दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : आज इन राशि वालाें काे रखना हाेगा वाणी पर नियंत्रण, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग