
सेना की रैली भर्ती में इतने अभ्यर्थियों ने पार की पहली बाधा
गाजीपुर. जिले के पीजी कॉलेज में आयोजित सेना की रैली भर्ती में दूसरे दिन शनिवार को युवाओं में जबरदस्त जोश दिखा। सेना में भर्ती होने के लिए शनिवार को सोनभद्र की तीन और मिर्जापुर सदर तहसील के अभ्यर्थियों की दौड़ आयोजित की गई थी। इन जिलों से दौड़ के लिए 5049 अभ्यर्थियों ने सेना की वेबसाइट पर आनलाइन पंजीकरण कराया था। जिनमें 267 अभ्यर्थियों ने पहली बाधा पार कर लिया। पीजी कॉलेज के खेल ग्राउंड में आयजित की जा रही सेना भर्ती रैली जनपद समेत सात जिलों के अभ्यर्थियों की भर्ती होगी। इसमें कुल 53 हजार अभ्यर्थियों ने सेना की वेबसाइट पर पंजीकरण कराया है।
शनिवार को आरटीआई ग्राउंड में दो बजे भोर में टोकन वितरण शुरू हुआ। पहले अभ्यर्थियों की हाईट की जांच की गई। हाईट जांच के बाद उन्हों टोकन दिया गया और उनके प्रवेश पत्र के बार कोड की जांच हुई। जांच पूरी होने के बाद हाईस्कूल के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच की गई। सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कुल 2810 अभ्यर्थी ने दौड़ में हिस्सा लिया। दौड़ के लिए सुबह चार बजे सभी अभ्यर्थियों को कृषि विज्ञान केंद्र में बने मार्शलिंग एरिया में भेजा गया। सुबह करीब पांच बजे बिजली की रोशनी में दौड़ शुरू गुई। जिसमें कुल 267 अभ्यर्थी सफल हुए।
कर्नल मनीष धवन ने बताया कि शनिवार को सोनभद्र एवं मिर्जापुर सदर तहसील के बच्चों की दौड़ हुई जिसमें 267 अभ्यर्थियों ने पहली बाधा पार कर ली हैं। अब इनका मेडिकल कराया जाएगा। जो अभ्यर्थी दौड़ में असफल हुए हैं वह और मेहन करें और अगली भर्ती में भाग्य आजमाएं। उन्होंने कहा कि सेना की नौकरी कड़ी मेहनत के बाद ही नसीब होती है।
हाईट में छटे 98 अभ्यर्थी
पीजी कालेज के खेल मैदान में चल रही सेना भर्ती के दौरान टोकन वितरण के वक्त 98 ऐसे अभ्यर्थी मिले जिनकी लम्बाई कम थी। इन अभ्यर्थियों को वापस घर भेज दिया गया। उन्हें लम्बाई कम होने के चलते दौड़ में सामिल नहीं किया गया।
लापरवाही पर 100 अभ्यर्थियों को वापस लौटाया गया
गौरतलब है कि सेना भर्ती रैली के दौरान दसवीं के अंक पत्र की मूल कॉपी लाना अनिवार्य है। जिसे नहीं लेकर आने पर करीब 100 अभ्यर्थियों को शनिवार के दिन वापस कर दिया गया। जबकि प्रवेश पत्र पर साफ लिखा है कि भर्ती के दौरान अभ्यर्थियों हाईस्कूल की मूल प्रति लानी है।
Published on:
21 Apr 2018 11:27 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
