30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DM गाजीपुर की कारवाई से हड़कंप …सात लेखपाल सस्पेंड, पांच संविदा कर्मी पर FIR, सीडीओ के स्टेनो का तबादला

गाजीपुर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति में बड़ा घोटाला सामने आया है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने के मामले में बुधवार को कड़ी कार्रवाई की।

less than 1 minute read
Google source verification

गाजीपुर जिले में प्रशासनिक क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार पर DM आर्यका अखौरी ने कड़ी कारवाई की है। उन्होंने ने सात लेखपालों को निलंबित, जखनियां तहसील के पांच संविदा कर्मी ऑपरेटरों पर मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही पांच तहसीलदारों से स्पष्टीकरण मांगा है इसके अलावा सीडीओ के स्टेनों का तबादला जमानिया के लिए कर दिया है।डीएम ने सदर, जमानिया, जखनियां, सैदपुर तहसील के एक-एक और कासिमाबाद के तीन लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। जबकि जखनियां में पांच संविदा पर तैनात पांच ऑपरेटर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें: चौरीचौरा के दोहरे हत्याकांड में नपे थाना प्रभारी, तीन इंसपेक्टर व 29 दरोगाओं का ट्रांसफर

CDO के स्टेनो का तबादला, आंगनबाड़ी में बेटी की नियुक्ति का है मामला

इसके अलावा संबंधित पांचो तहसीलों के तहसीलदारों से प्रकरण में स्पष्टीकरण मांगा गया है। जबकि सीडीओ संतोष कुमार वैश्य के स्टेनो राधेश्याम यादव का तबादला जमानिया तहसील के लिए कर दिया गया है। क्योंकि जांच में यह भी बात सामने आई कि सीडीओ के स्टेनो की बेटी पूजा की नियुक्ति आंगनबाड़ी पद पर मनिहारी ब्लॉक के चौखड़ी में हो गई। जिले में आय प्रमाण पत्र बनवाने में बड़ी धांधली हुई थी। यहां आंगनबाड़ी भर्ती के दौरान 14 प्रमाणपत्र ऐसे मिल चुके हैं। ऐसे में संबंधित की नियुक्ति को होल्ड कर जांच शुरू कर दी गई है।

Story Loader