
गाजीपुर जिले में प्रशासनिक क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार पर DM आर्यका अखौरी ने कड़ी कारवाई की है। उन्होंने ने सात लेखपालों को निलंबित, जखनियां तहसील के पांच संविदा कर्मी ऑपरेटरों पर मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही पांच तहसीलदारों से स्पष्टीकरण मांगा है इसके अलावा सीडीओ के स्टेनों का तबादला जमानिया के लिए कर दिया है।डीएम ने सदर, जमानिया, जखनियां, सैदपुर तहसील के एक-एक और कासिमाबाद के तीन लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। जबकि जखनियां में पांच संविदा पर तैनात पांच ऑपरेटर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है।
इसके अलावा संबंधित पांचो तहसीलों के तहसीलदारों से प्रकरण में स्पष्टीकरण मांगा गया है। जबकि सीडीओ संतोष कुमार वैश्य के स्टेनो राधेश्याम यादव का तबादला जमानिया तहसील के लिए कर दिया गया है। क्योंकि जांच में यह भी बात सामने आई कि सीडीओ के स्टेनो की बेटी पूजा की नियुक्ति आंगनबाड़ी पद पर मनिहारी ब्लॉक के चौखड़ी में हो गई। जिले में आय प्रमाण पत्र बनवाने में बड़ी धांधली हुई थी। यहां आंगनबाड़ी भर्ती के दौरान 14 प्रमाणपत्र ऐसे मिल चुके हैं। ऐसे में संबंधित की नियुक्ति को होल्ड कर जांच शुरू कर दी गई है।
Published on:
09 Apr 2025 06:00 pm

बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
