30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चौरीचौरा के दोहरे हत्याकांड में नपे थाना प्रभारी, तीन इंसपेक्टर व 29 दरोगाओं का ट्रांसफर

गोरखपुर में मंगलवार की देर रात पुलिस महकमे में भारी फेरबदल किया गया है। SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने चौरीचौरा डबल मर्डर के न खुलासे पर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification

मंगलवार की देर रात गोरखपुर में SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने तीन इंसपेक्टर व 29 दरोगाओं का ट्रांसफर कर दिया। इधर चौरीचौरा में मां, बेटी की जघन्य हत्या के दस दिन बीत जाने के बाद भी डबल मर्डर का खुलासा न कर पाने वाले चौरी चौरा थाने के प्रभारी राहुल शुक्ल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनकी जगह गोला के प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है। DCRB प्रभारी रहे इंसपेक्टर अंजुल कुमार चतुर्वेदी को गोला का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। SSP ने 15 चौकी इंचार्जों के कार्य क्षेत्र में भी बदलाव किया है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या धाम में तेज रफ्तार का कहर…अनियंत्रित डंपर ने कई राहगीरों को रौंदा, एक की मौत कई घायल

इन दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव

जिले के सरहरी के चौकी प्रभारी कमलेश प्रताप सिंह को इंजीनियरिंग कालेज की जिम्मेदारी दी गई है। इंजीनियरिंग कालेज के चौकी प्रभारी को कुछ दिन पहले विवेचना में लापरवाही के कारण हटा दिया गया था। कैंट थाने पर तैनात नवीन कुमार राय को डांगीपार का चौकी प्रभारी बनाया गया है। दीप मंजरी पांडेय को नगर निगम चौकी से बेतियाहाता भेजा गया है। कमलेंद्र सिंह को पिपरौली से मजनू चौकी प्रभारी बनाया गया है। मधुरेश द्विवेदी को रामनगर कड़जहा से कौवाबाग का चौकी प्रभारी बनाया गया है। अशोक कुमार यादव को क्राइम ब्रांच से कलेक्ट्रेट का चौकी प्रभारी बनाया गया है।

इन दरोगाओं को मिली चौकी की जिम्मेदारी

पुलिस लाइन में रहे सुरेंद्र सिंह व अखिलेश अरुण दरोगाओं को चौकी प्रभारी बनाया गया है। सुरेंद्र को कुरी बाजार का चौकी प्रभारी बनाया गया है व अखिलेश को जानीपुर चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। पंकज कुमार को राजघाट थाने से चौकी प्रभारी बक्शीपुर बनाया गया है। संतोष कुमार सिंह को सहगौरा चौकी से पिपरौली, जितेंद्र कुमार को गोला से चीनी मिल चौकी प्रभारी, अनूप कुमार तिवारी को दुर्गाबाड़ी से कस्बा पीपीगंज, दीपशिखा रंजन को एम्स से नगर निगम का चौकी प्रभारी बनाया गया है। प्रदीप कुमार सिंह को सिकरीगंज थाने से शहर लाकर पाम पैराडाइज चौकी प्रभारी बनाया गया है। जिले में फिलहाल SSP की कारवाई लगातार जारी है।