
बंग्लादेश की सीमा पर शहीद हुए गाजीपुर के लाल गोपाल यादव
गाज़ीपुर. 2019 लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद लगातार देश मे जीत का जश्न मनाया जा रहा है। लेकिन इसी बीच शनिवार को देश की सीमा से जो खबर आई वो गाजीपुर जिले के लिए बेहद कष्टदायक रही। बिरनो थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी बीएसएफ मे तैनात जवान गोपाल यादव (27) बंगाल में शहीद हो गये। वो बंग्लादेश की सीमा पर मुर्शिदाबाद में तैनात थे। गोपाल यादव की मौत कैसे हुई इस बात की आधिकारिक जानकारी अभी तक घर वालों को नहीं मिल सकी है। दोपहर घर वालों को जब इस बात की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। जवान के घर पर क्षेत्रीय लोग पहुंचकर ढांढस बंधा रहे हैं।
बतादें की फतेहपुर गांव निवासी रामबचन यादव के तीन पुत्रों में सबसे छोटे पुत्र गोपाल यादव 2010 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे। इनकी शादी भतवलिया गांव निवासी चन्द्रहास पहलवान की बहन सुनीता से 2012 में हुई। परिवार हंसी खुशी से चल रहा था। वक्त बीतने के साथ दो बेटियों ने जन्म लिया। अभी प्रियांजली (5) और काजू (2)वर्ष है।
Published on:
25 May 2019 10:57 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
