
Asaduddin Owaisi Said At Mafia Don Mukhtar Ansari Death
Mukhtar Ansari: माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत हो गई। गुरुवार रात बांदा जेल में बंद मुख्तार की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां पर इलाज के दौरान उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसके बाद पूरे देश में सनसनी फैल गई। वहीं, अब इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है।
मुख्तार अंसारी की मौत पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मुख्तार अंसारी का परिवार सुप्रीम कोर्ट गया था। उस समय परिवार के लोगों ने आशंका जताई थी कि मुख्तार अंसारी को जेल के अंदर मार दिया जाएगा। तब यूपी की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि जेल में उसकी देखरेख की जाएगी। अब उनका परिवार कह रहा है कि उन्हें जहर दिया गया है।"
उन्होंने आगे कहा , "उनके भाई का कहना है कि जिस जेल से मुख्तार को अस्पताल लेकर गए। वहां पर उचित चिकित्सा सुविधा नहीं थी, फिर उन्हें अस्पताल से एक या दो दिन के अंदर जेल भेज दिया गया। इससे उनकी मौत हो गई। इसलिए मैं चाहूंगा कि इसकी सही से जांच हो।"
Updated on:
29 Mar 2024 05:21 pm
Published on:
29 Mar 2024 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
