15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Meghalaya Couple Case : गाजीपुर में सोनम समझ दूसरी लड़की का लेने लगे बयान… तभी आवाज आई ‘वो सोनम नहीं है रे’

गाजीपुर पुलिस ने मंगलवार सुबह सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार किया। पत्रकारों को यह खबर जैसे ही लगी सब अपने-अपने चैनल को ब्रेकिंग देने के लिए दौड़ पड़े। तभी पीछे से किसी ने जोर से आवाज दी वो तो सोनम है ही नहीं वो तो इधर आई ही नहीं। फिर क्या था इस दौरान लोगों ने ठहाका लगा दिया और पत्रकार दूसरी तरफ सोनम की बाइट लेने के लिए रवाना हो गए।

Sonam Raghuvanshi Arrest
Sonam Raghuvanshi Arrest (फोटो सोर्स: एक्स)

गाजीपुर : गाजीपुर पुलिस ने मंगलवार सुबह सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार किया। पत्रकारों को यह खबर जैसे ही लगी सब अपने-अपने चैनल को ब्रेकिंग देने के लिए दौड़ पड़े। कैमरे और माइक का एक हुजूम चल रहा था। हर कोई बस यही चाहता था कि सोनम रघुवंशी की एक बाइट उसके चैनल पर चल जाए और वह एक्सक्लूसिव न्यूज चला दें।

इसी दौरान गाजीपुर पुलिस सोनम को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। पत्रकार भी बड़ी संख्या में यहां पर पहुंचे। बस वह जल्द से जल्द सोनम की बाइट लेना चाहते थे। इसी दौरान उन्हें सोनम आती दिखाई दी जिसके साथ में महिला कांस्टेबल थी। बस फिर क्या हर एक पत्रकार दौड़ पड़ा ब्रेकिंग न्यूज लेने के लिए। काफी देर तक पत्रकार उससे सवाल करते रहते रहे लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। सभी का कैमरा आन था और रिकार्डिंग चल रही थी। बस एक बयान आने की देरी थी सवाल तो पत्रकार दाग ही रहे थे। लेकिन, उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। तभी पीछे से किसी ने जोर से आवाज दी वो तो सोनम है ही नहीं वो तो इधर आई ही नहीं। फिर क्या था इस दौरान लोगों ने ठहाका लगा दिया और पत्रकार दूसरी तरफ सोनम की बाइट लेने के लिए रवाना हो गए।

पुलिस देखती रही … लेकिन कुछ न बोली

यह पूरा मामला पुलिस देखते रही लेकिन वह कुछ बोली नहीं, जैसे लगता हो पुलिस भी मौज लेने के मूड में हो। पत्रकार उस लड़की को सोनम समझकर सवाल पूछती रहे लेकिन साथ में मौजूद पुलिसकर्मियों ने एक बार भी नहीं टोका।

राजा रघुवंशी हत्या मामले में मेघालय पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक सोनम रघुवंशी ने अपने पति की हत्या करवाने की बात कबूल की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस पूछताछ के दौरान सोनम ने यह बात कबूल की है। दरअसल, कुछ देर बाद ही शिलांग पुलिस सोनम रघुवंशी और चारों आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश करेगी। पुलिस इन सभी लोगों की रिमांड की मांग भी कोर्ट से करेगी। हालांकि इससे पहले सभी का मेडिकल टेस्ट भी कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Meghalaya Murder Case: बनारस से गोरखपुर फिर नेपाल जाने वाली थी सोनम? बीच रास्ते में कैसे बदला मूड… गाजीपुर में ही उतर गई

सोनम से भाई गोविंद ने तोड़े सभी रिश्ते

वहीं राजा रघुवंशी के घर पर सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने कहा कि अभी तक मिले सबूतों के अनुसार मुझे 100 प्रतिशत यकीन है कि यह हत्या उसी ने की है। इस मामले में सभी आरोपी राज कुशवाह से जुड़े हुए हैं। हमने सोनम रघुवंशी से अपने संबंध तोड़ लिए हैं। मैं राजा के परिवार से माफ़ी मांगता हूं।