
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजीपुर. शौच के लिये गई लड़की पर जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक नाबालिग किशोरी के चलते पहले तीन बार आरोपी की शादी टूट चुकी थी। अबकी युवक ने अपनी शादी में अवरोध बन रही किशोरी को रास्ते से हटाने के लिये उसपर जानलेवा हमला किया। इस घटना में किशोरी और उसकी सहेली गंभीर रूप से घायल हो गई थीं उनका इलाज वाराणसी के ट्राॅमा सेंटर में चल रहा है, जहां उनकी हालत ठीक बताई गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ गाजीपुर के सादात थाने में आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक गांव में किसी प्रकार का तनाव नहीं है और वहां पुलिस तैनात कर दी गई है।
सादात थानाक्षेत्र के डढ़वल गांव में बीते शनिवार 23 जनवरी को सुबह-सुबह अपनी सहेली के साथ शौच के लिये गई किशोरी पर गांव गांव के युवक ने ही चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में सहेली भी घायल हुई। घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। उनका इलाज वाराणसी के ट्राॅमा सेंटर में चल रहा है। पुलिस के मुताबिक उसकी हालत खतरे से बाहर है।
घटना के बाद पिता की तहरीर पर सादात थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया है कि घटना के बाद आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया। पुलिस ने आरोपी का पासपोर्ट जब्त कर लिया उसमें उसके बहनोई का नंबर मिला, जिसे सर्विलांस पर लगाने पर सादाद क्षेत्र में लोकेशन मिलते ही पुलिस टीम ने वहां छापेमारी की और भागने की कोशिश करने पर खेतों में दौड़ाकर आरोपी हमलावर नंद किशोर तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार भी बरामद कर लिया।
घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और उनके घरों में काफी नजदीकी व आना जाना है। आरोपी किशोरी को ट्यूशन पढ़ाने जाता था। किशोरी के पिता ने ही आरोपी की नौकरी दुबई में लगवाई थी। लाॅक डाउन में वह वापस आया था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि किशोरी इसके पहले तीन बार फोन करके या किसी तरह से आरोपी की शादी तोड़वा चुकी थी। चौथी बार फिर लड़की और आरोपी दोनों की शादी तय हुई। इस बार उसकी शादी न टूटे इसलिये उसने किशोरी को रास्ते से हटाने की योजना बनाकर हमला किया।
By Alok Tripathi
Published on:
25 Jan 2021 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
