
पुलिस
गाजीपुर. यूपी के गाजीपुर में अपने बेटे के साथ बाजार जा रही महिला और उसके बेटे को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में महिला का पति बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीण सड़क पर उतर आए। गाजीपुर-आजमगढ़ मार्ग को भीड़ ने जाम कर दिया और मुआवजे की मांग किया। पुलिस ने इस मामले मेंआरोपित ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे में ले लिया। किसी तरह एस डी एम सदर और कासिमाबाद सीओ ने मान मनव्वल करके दो घंटे के बाद जाम समाप्त कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिये ले जाया गया।
बताया गया है कि बिरनो निवासी श्याम नारायण यादव अपनी पत्नी सीमा (24 वर्ष) औश्र बेटे श्रेयांश यादव (सात साल) को लेकर मंगलवार की सुबह दवा लेने गाजीपुर जा रहे थे। इसी दौरान जब वह लोग ढेबुआ चट्टी के पास पहुंचे तो इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने मां और बेटे की ट्रक से कुचलने से मौत हो गई। इस घटना में महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। बावजूद इसके गुस्सायी भीड़ सड़क पर उतरी और वहां जाम लगा दिया।
घटना और उसके बाद जाम की सूचना मिलने प तत्काल एसडीएम सदर विनय गुप्ता और कासिमाबाद सीओ कृष्णकांत मयहमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए। लोग घटना में मृत मां-बेटे के मामले में मुआवजे की मांग की। किसी तरह अधिकारियों ने मान मनव्वल कर दो घंटे बार जाम समाप्त कराया गया। सीओ कासिमा बाद ने बताया कि हादसे का आरोपी ट्रक ड्राइवर पकड़ा जा चुका है और उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इसे अलावा मृतकों को जो भी सरकारी सहायता होगी उसे दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी।
by Alok Tripathi
Published on:
06 Mar 2018 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
