
मुख्तार अंसारी
बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की बाराबंकी कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बुधवार को पेशी हुई। ये पेशी ऐंबुलेंस कांड और गैंगस्टर ऐक्ट में हुई। वकील रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि हमारे क्लाइंट की तरफ से कोर्ट में आवेदन दिया गया है। इसमें हेट शब्दों के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की गई है।
मेरे साथियों पर पुलिस गलत कार्रवाई कर रही है
मुख्तार अंसारी की ओर से बाराबंकी कोर्ट में याचिका दी गई है, जिसमें कहा गया है कि पुलिस के वर्तमान और पूर्व अधिकारी मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार कर रहे हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्तार अंसारी ने कहा कि मेरे साथियों पर पुलिस गलत कार्रवाई कर रही है।
कई बार मैं विधायक रहा हूं
इसके बाद मुख्तार अंसारी ने कहा कि मीडिया ट्रॉयल से दुष्प्रचार का भी आरोप लगाया है। याचिका में कहा गया है कि मुझे, माफिया, डॉन, गुर्गा और बाहुबली जैसे अपशब्दों का प्रयोग कर मेरा दुष्चरित्र किया जा रहा है। कई बार मैं विधायक रहा हूं। मेरा और मेरे परिवार का देश निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका है।
मुख्तार अंसारी ने कहा कि जब मुझको चुनाव में विपक्षी हरा नहीं पाए तो मेरे खिलाफ कुचक्र रचा गया। हेट स्पीच का हवाला देते हुए कहा कि मेरे नाम के आगे गलत शब्द न लिखे जाएं। बुधवार को मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन ने याचिका डाली थी। इस पर 10 मई को सुनवाई की जाएगी।
Published on:
04 May 2023 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
