
माफिया मुख्तार अंसारी का करीबी गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कारवाई
प्रदेश में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और उसके गैंग पर हर रोज कारवाई हो रही है। रविवार को गाजीपुर पुलिस ने मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी सपा नेता और नगर पंचायत बहादुरगंज के चेयरमैन रियाज अंसारी को उसकी पत्नी और सालों सहित गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि मुख्तार अंसारी के करीबी और उसकी गैंग का सहयोगी जो बहादुरगंज नगर पंचायत का चेयरमैन भी है, रियाज अंसारी, उसकी पत्नी और दो अन्य लोगों को गैंगेस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी ने बताया कि बहादुरगंज चेयरमैन रियाज अंसारी पर पूर्व में भी अपनी पत्नी निकहत परवीन को फर्जी मार्क्सशीट पर नौकरी दिलाने का अपराधिक मामला दर्ज था। उसके खिलाफ शिकायत थी कि बहादुरगंज क्षेत्र में अपने सदस्यों के साथ मिलकर गरीब लोगों की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करता है। इस मामले में गैंगेस्टर एक्ट लगाया गया था. वह माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का सहयोगी भी है।
रियाज अंसारी सपा नेता हैं और मुख्तार अंसारी गैंग के करीबी सदस्य है। गाजीपुर की बहादुरगंज नगर पंचायत के चेयरमैन पद पर वह पिछले पांच बार से काबिज है।चेयरमैन रियाज अंसारी पर फर्जी ढंग से मदरसे में नौकरी लगवाने, जबरिया जमीन कब्जा कर सामान उठा ले जाने का संगीन आरोप है।
Published on:
24 Mar 2024 10:37 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
