17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जज के सामने कोर्ट में गिड़गिड़ाया मुख्तार अंसारी, कहा- ‘हुजूर ये सभी आरोप झूठे हैं’

Mukhtar Ansari: अदालत में मुख्तार अंसारी ने जज के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा, ‘हुजूर ये सभी आरोप झूठे और निराधार हैं। हमको इससे बरी किया जाए।

2 min read
Google source verification
Mukhtar Ansari

Mukhtar Ansari

Mukhtar Ansari News: यूपी के बांदा सेंट्रल जेल में बंद पूर्वांचल का बाहुबली मुख्तार अंसारी की बुधवार को MP-MLA की विशेष अदालत में मुख्य न्यायिक के सामने दो मामलों को वीडियो कांफ्रेसिंग से पेशी कराई। दोनों मामले में साक्ष्य के लिए सात जून की तारीख नियत की गई है।

अदालत में जिरह के दौरान माफिया मुख्तार के वकील ने दलील पेश करते हुए कहा कि, ‘2013 में एंबुलेंस खरीदी जाती है और 15 साल से मुख्तार जेल में बंद है। 2021 में एंबुलेंस मामले का मुकदमा नगर कोतवाली बाराबंकी में पूर्व ARTO पंकज सिंह की तहरीर पर लिखा जाता है। जिसमें मुख्तार अंसारी को अभियुक्त नहीं बनाया जाता है। मामला दर्ज करने के कुछ दिनों बाद पुलिस मुख्तार अंसारी को नामजद करती है, जो गलत है। 2022 में गैंगस्टर एक्ट में प्राथमिकी लिखी जाती है। ये केस उसी पर लगता है, जिसका गैंग चाट हो। ये सभीं धाराएं बेबुनियाद हैं।’

इस दौरान अदालत में मुख्तार अंसारी ने जज के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा, ‘हुजूर ये सभी आरोप झूठे और निराधार हैं। हमको इससे बरी किया जाए। हमसे एंबुलेंस प्रकरण से कोई वास्ता नहीं है।’

यह भी पढ़ें: ‘आई एम सॉरी पापा-मम्मी…’ 10 वीं में आए 93.6 फीसदी अंक, स्टूडेंट ने फांसी लगाकर दे दी जान

जानिए मुख्तार अंसारी का दूसरा मामला
दूसरा मामला विधायक रहते मुख़्तार अंसारी ने विधायक निधि से लाखों रुपए सरवां स्थित बैजनाथ महाविद्यालय के प्रबंधक आनन्द यादव को दिया था। जांच में फर्जी खतौनी के आधार पर दिया गया रुपया विधायक निधि के दुरुपयोग और धोखाधड़ी का मामला सरायलखंसी थाना में दर्ज किया गया। इस मामले में पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी और विद्यालय प्रबंधक समेत कई लोग आरोपी बनाए गए हैं। वहीं संबंधित कोई गवाह उपस्थित नहीं हुआ। इस वजह से मामले में साक्ष्य के लिए अगली तिथि सात जून की नीयत कर दी गई है। अब ऐसे में देखना यह है कि 7 जून को क्या होता है।

यह भी पढ़ें: स्वरा भास्कर को शादी के 4.5 महीने बाद ही मिलने लगी मां बनने की बधाई, जानें पूरा सच