2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghazipur News: गुरु के बाद चेले की बारी, बिहार से लाया जाएगा मुख्‍तार अंसारी का शूटर अंगद राय

Mukhtar Ansari: 3 मार्च को डीलिया के रहने वाले पप्पू गिरी ने सदर कोतवाली में अंगद राय के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।

2 min read
Google source verification
Mukhtar Ansari shooter Angad Rai will be brought from Bihar

बाएं से मुख्तार अंसारी दाएं में अंगद राय

बाहुबली मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर केस में गाजीपुर MP-MLA कोर्ट ने उन्हें 10 साल की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने उन पर 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इसके बाद मुख्तार के शूटर अंगद राय को बिहार से गाजीपुर लाने की तैयारी गाजीपुर पुलिस ने कर ली है।

13 मई अंगद को पप्पू गिरी से फिरौती और धमकी देने के आरोप में कोर्ट में पेश करना है। पिछले दिनों शराब के साथ बिहार की भभुआ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। अंगद को गाजीपुर लाने के लिए कोर्ट से पुलिस ने वारंट बी हासिल कर लिया है।

पुराने मामले में गवाही नहीं देने की धमकी दी थी
3 मार्च को डीलिया के रहने वाले पप्पू गिरी ने सदर कोतवाली में अंगद राय के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में उन्होंने यह लिखा था कि अंगद राय के कहने पर अमित राय और विश्वनाथ राय ने पप्पू गिरी को एक पुराने मामले में गवाही नहीं देने की धमकी दी थी।

अपर कोर्ट से जमानत पर रिहा चल रहा है अंगद
साथ ही उससे 5 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी थी। पप्पू गिरी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया था। पुलिस इस मामले की विवेचना कर रही थी। बता दें, पप्पू गिरी को पहले ही लोअर कोर्ट से एक मामले में आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है। लेकिन वह अभी अपर कोर्ट से जमानत पर रिहा चल रहा है।

यह भी पढ़ें: अतीक के गुर्गे ने ही ली उसकी जान! ये मर्डर अब बना मिस्ट्री, पुलिस नहीं सुलझा पा रही है गुत्थी

अंगद और उसके सहयोगी अमित राय और विश्वनाथ राय पर पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया था। इन सभी पर 25-25 का इनाम घोषित है। विश्वनाथ राय को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है। इसके बाद यह खबर सामने आयी की भभुआ जिले के दुर्गावती थाना पुलिस ने अंगद को शराब के साथ पकड़ा है।

13 तारीख को न्यायालय में अंगद राय को किया जाना है पेश
अंगद को भभुआ से लाने के लिए गाजीपुर पुलिस ने कोर्ट से वारंट बी हासिल कर लिया है। 13 तारीख को न्यायालय के समक्ष अंगद राय को प्रस्तुत किया जाना है। इसी दौरान नगर निकाय चुनाव की मतगणना भी है। ऐसे में संभव है कि कोर्ट में पुलिस की ओर से अर्जी डालकर तारीख बढ़ाने की अपील की जा सकती है।


यह भी पढ़ें: भदोही के जायसवाल का कल बढ़ा यश, मैच हारकर भी बन गया हीरो, जानें क्यों?