2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP: सीवरेज के गंदे पानी से भरे सरकारी विद्यालय में पढ़ने और मिड डे मील खाने को मजबूर छात्र

विद्यालय के प्रिंसिपल ने बच्चों के आने जाने के लिए स्वयं की मदद से परिसर में भी ब्रिक के ईंट बिछाए हैं ।

2 min read
Google source verification
Up government school condition

यूपी के सरकारी स्कूल की स्थिति

गाजीपुर. यूपी सरकार के लाख दावों के बाद भी सरकारी स्कूल में स्थिति में बदलाव होता नजर नहीं आ रहा है । गाजीपुर के कपूरपुर इलाके में प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे सीवरेज के गंदे पानी के बीच पढ़ाई करने को मजबूर हैं। मोहल्ले के मलिन बस्ती में एक साल पूर्व बने सामुदायिक शौचालय से निकलने वाला गंदा पानी से स्कूल परिसर में पानी जमा हुआ है, मगर प्रशासन को इसकी खबर तक नहीं है । सिर्फ स्कूल ही नहीं, आसपास के घरों में भी पानी घुसा है ।


कपूरपुर प्राथमिक विद्यालय में कुल 80 छात्रों का नामांकन है और उन्हें पढ़ाने के लिए टीचर प्रिंसिपल के साथ ही एमडीएम के भोजन बनाने के लिए दो रसोइयों की नियुक्ति की गई है । स्कूल का किचन रूम भी सीवर के पानी से भरा हुआ है। टीचर और छात्राओं के लिए बनाए गए शौचालय के साथ ही प्रिंसिपल रूम और क्लास रूम के साथ ही पूरा विद्यालय परिसर पानी से भरा हुआ है। इसी हालत में ना सिर्फ पढ़ाई होती है, बल्कि बच्चे मिड डे मिल भी खाने को मजबूर हैं ।

विद्यालय के प्रिंसिपल ने बच्चों के आने जाने के लिए स्वयं की मदद से परिसर में भी ब्रिक के ईंट बिछाए हैं, ताकि बच्चे किसी तरह उस पर पैर रख कर आ और जा सकें। स्कूल की रसोइया ने बताया कि विद्यालय में जहां बच्चों की संख्या कम हुई है, वहीं कई बार बच्चे इस पानी की वजह से बीमार भी पड़ चुके हैं। इस गंदे पानी की वजह से कई बच्चे स्कूल आना बंद कर दिए हैं ।


कहा जा रहा है कि 2019 में बनाये गये शौचालय में अनियमितता बरती गई, जिसकी वजह से एक साल के अंदर ही वह ओवर फ्लो हो रहा है । इस समस्या को लेकर जब बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जब बात करनी चाहिए तो एबीएसए नगर क्षेत्र अविनाश कुमार ने बताया कि यह मामला संज्ञान में है और कई बार इसका पानी पम्प से निकाला जा चुका है। लेकिन इसका निदान नगर पालिका या जिला प्रशासन ही करा सकता है । वहीं नगर पालिका के प्रशासक और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रभाष कुमार ने बताया कि यह मामला संज्ञान में है और एक या दो दिन में इसका निस्तारण कर लिया जाएगा।

BY- ALOK TRIPATHI