19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजीपुर

यूपी में आज 2151 हुए कोरोना संक्रमित, अब यहां केवल 7 घंटे तक ही खुलेंगे बाजार

मंगलवार को यूपी में कोरोना (Coronavirus in UP) के 2151 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 53474 पहुंच गई है.

Google source verification

गाजीपुर. प्रदेश में हालात बेकाबू दिख रहे हैं। मंगलवार को यूपी में कोरोना (Coronavirus in UP) के 2151 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 53474 पहुंच गई है। कानपुर में सर्वाधिक 230 तो लखनऊ में 212 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 37 की मौत भी हुई है। कुल मृतकों की संख्या 1229 पहुंच गई है। राज्या में 20204 कोरोना मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। गाजीपुर में आज 25 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। यहां कुल एक्टिव केस 233 हो गए हैं। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए जिला प्रशासन ने अब 24 घंटे में 7 घंटे ही बाजार खोलने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- लालजी टंडन निधन: यूपी मेें एक दिन का राजकीय अवकाश, 3 दिन का राजकीय शोक घोषित

सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुलेंगी दुकानें-

जिला प्रशासन ने केंटोनमेंट जोन के बाहर की दुकानों को हफ्ते में 5 दिन खोलने के साथ सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ही खोलने का आदेश जारी किया है। गाज़ीपुर जिलाधिकारी ने आदेश के अनुसार सभी दुकानों को शाम 5 बजे के बाद बंद कर दी जाएंगी और जिसने भी इसका पालन नहीं किया उसपर कठोर करवाई की जाएगी। फिलहाल मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रभास कुमार ने बताया कि केंटोनमेंट जोन से बाहर की दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ही खोली जाएंगी। उसके बाद सिर्फ जरूरी खाने-पीन, दवा आदी की ही दुकानों को निर्धारित समय तक खोलने की अनुमति है। इसका पालन सभी को जनहित में करना अनिवार्य है।

ये भी पढ़ें- अटल से पिता और दोस्त का रिश्ता, मायावती के मुंहबोले भाई थे लालजी टंडन

दुकानदारों ने किया स्वागत-

दुकानदारों ने जिला प्रशासन के आदेश का स्वागत करते हुए कहा कि हम कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन नियमों का पालन करेंगे। बता दें कि जिले में आज 25 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ अबतक कुल कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 621 हो चुकी है। जिसमें से 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। 380 कोरोना मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं। जबकि जिले में अभी तक कि रिपोर्ट के बाद 233 कोरोना केस एक्टिव हैं।