scriptWeather alert: Jhajjam rain will occur in 27 districts of UP for the n | Weather alert: यूपी के 27 जिलों में अगले 3 घंटे होगी झमाझम बारिश, 25 जिलों का मौसम 25 जिलों का लल्लनटॉप, अलर्ट घोषित | Patrika News

Weather alert: यूपी के 27 जिलों में अगले 3 घंटे होगी झमाझम बारिश, 25 जिलों का मौसम 25 जिलों का लल्लनटॉप, अलर्ट घोषित

locationगाजीपुरPublished: Jul 10, 2023 04:35:40 pm

Submitted by:

Vikash Singh

Weather alert: लखनऊ मौसम केंद्र ने अगले तीन घंटों के लिए दो अलर्ट जारी किए हैं। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया है कि प्रदेश के 27 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 25 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यानी कि यहां कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश से मौसम सुहाना बना रहेगा।

cyclone_biparjoy.jpg
मानसूनी हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के टकराहट के बीच यूपी में बारिश का दौर जारी है। उत्तर प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में लगातार ही बारिश हो रही है। अब मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे तक 27 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.