गिरिडीह। मंगलवार को दूरभाष पर एसबीआई के रिजनल मैनेजर संजय घोष ने कहा कि अभी तक बाजार में दस रुपए का कोई भी सिक्का नकली नहीं आया है। यह सिक्का मान्य है। कहा कि दस रुपए का बाजार में चल रहे सिक्के असली हैं। इसे नकली बताना गलत है।
अपनी बात रखते हुए कहा कि लोग बेखौफ होकर सिक्का लेन-देन कर सकते हैं। उन्होंने नोटबंदी के बाद पुराने नोट बदलने के लिए हाथ में स्याही लगाने के सरकार के नए निर्देश पर कहा कि ऐसा होनेवाला है। लेकिन अभीतक एसबीआई बैंक को पत्र नहीं मिला है। इलाहाबाद बैंक के वरीय प्रबंधक ने इस प्रकरण पर कहा कि अब नोट बदलने पर लोगों को हाथ की अंगुली में स्याही लगानी पड़ेगी।
रिजनल मैनेजर संजय घोष ने कहा कि एसबीआई के सभी एटीएम में सौ रुपए की करेंसी डाल दिए गए हैं। यह नया नोट है। एसबीआइ के सभी एटीएम से लोगों को रुपए मिलेंगे। बुधवार से इसका लाभ ग्राहकों को मिलने लगेगा।