8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

यूपी में 2536 मुख्य सेविकाओं को मिला नियुक्ति पत्र, इस जिले की 37 बेटियों का हुआ चयन

UPSSSC से चयनित 2536 बेटियों को मुख्य सेविका पद पर नियुक्ति पत्र मिला। जिले की 37 महिलाओं को जिला पंचायत सभागार में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से लाइव प्रसारण के जरिए किया।

less than 1 minute read
Google source verification
Gonda

नियुक्ति पत्र पाकर खिल उठे बेटियों के चेहरे फोटो सोर्स पत्रिका

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) से चयनित 2536 महिलाओं को मुख्य सेविका पद पर नियुक्ति पत्र दिए गए। इस राज्यव्यापी कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से लाइव प्रसारण के जरिए किया। इसी क्रम में गोंडा जिले की 37 चयनित महिलाओं को जिला पंचायत सभागार में आयोजित समारोह में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

गोंडा के इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी अंकित जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मंच पर विधायक करनैलगंज अजय सिंह, विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पांडे, विधायक गौरा प्रभात वर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए और चयनित महिलाओं को शुभकामनाएं दीं। नियुक्ति पत्र पाकर महिलाओं के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। इस अवसर पर करनैलगंज विधायक अजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार की भर्तियां पूरी तरह पारदर्शी प्रक्रिया से की गई हैं। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव को बिना तथ्यों के सरकार पर सवाल उठाने की आदत है। यूरिया खाद की उपलब्धता पर दिए गए अखिलेश के बयान को खारिज करते हुए अजय सिंह ने कहा कि प्रदेशभर में किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध है। विपक्ष सिर्फ मुद्दा तलाशने में लगा रहता है।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार प्रयासरत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। मुख्य सेविका पद पर चयनित महिलाओं की नियुक्ति ग्रामीण क्षेत्रों में पोषण अभियान और महिला-शिशु कल्याण को और मजबूती देगी।