3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनिल राजभर बोले- पीएम मोदी ने योग को दुनिया के सामने रखा, राहुल और अखिलेश के बयान पर किया पलटवार

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गोंडा पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के काबीना मंत्री अनिल राजभर ने जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा किया। वही अखिलेश यादव और राहुल गांधी के बयान पर जमकर पलटवार किया।

less than 1 minute read
Google source verification
Gonda hindi news

योग कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे श्रम सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गोंडा के पीएसी ग्राउंड में पहुंचे श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने अफसरो के साथ योग किया। योग कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना किया। विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए जमकर पलटवार किया।

श्रम सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने योग कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहां की समूचा विपक्ष देश और सरकार को बदनाम करने में जुटा है। विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष देश और सरकार को बदनाम करने में जुटा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने योग को दुनिया के सामने रखा। जिसे पूरी दुनिया ने स्वीकारा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत काफी समृद्ध हुआ है। योग को लेकर युवाओं में आकर्षण तेजी से बढ़ रहा है। नीट परीक्षा के सवाल पर राजभर ने कहा कि पूरे मामले की जांच सीबीआई कर रही है। उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा को लेकर विपक्ष को धैर्य रखना चाहिए। श्री राजभर ने अखिलेश यादव की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव से सीखने की जरूरत हमे नहीं है। उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अखिलेश और उनके पिता की सरकारों के कार्यकाल में हुई भर्तियों में जिस तरह से आरोप लगे उसकी चर्चा हम करना नहीं चाहते है।