
योग कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे श्रम सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गोंडा के पीएसी ग्राउंड में पहुंचे श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने अफसरो के साथ योग किया। योग कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना किया। विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए जमकर पलटवार किया।
श्रम सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने योग कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहां की समूचा विपक्ष देश और सरकार को बदनाम करने में जुटा है। विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष देश और सरकार को बदनाम करने में जुटा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने योग को दुनिया के सामने रखा। जिसे पूरी दुनिया ने स्वीकारा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत काफी समृद्ध हुआ है। योग को लेकर युवाओं में आकर्षण तेजी से बढ़ रहा है। नीट परीक्षा के सवाल पर राजभर ने कहा कि पूरे मामले की जांच सीबीआई कर रही है। उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा को लेकर विपक्ष को धैर्य रखना चाहिए। श्री राजभर ने अखिलेश यादव की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव से सीखने की जरूरत हमे नहीं है। उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अखिलेश और उनके पिता की सरकारों के कार्यकाल में हुई भर्तियों में जिस तरह से आरोप लगे उसकी चर्चा हम करना नहीं चाहते है।
Published on:
21 Jun 2024 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
