scriptअयोध्या रिंग रोड में गोंडा के 24 गांव हुये शामिल, करीब 3953 करोड़ से बनेगी ये सड़क | Ayodhya ring road included 24 villages of gonda road will built 3953 crores | Patrika News
गोंडा

अयोध्या रिंग रोड में गोंडा के 24 गांव हुये शामिल, करीब 3953 करोड़ से बनेगी ये सड़क

अयोध्या को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रिंग रोड पर तेजी से काम चल रहा है। इस रिंग रोड में गोंडा के 24 बस्ती के 11 गांव शामिल होंगे।

गोंडाDec 24, 2023 / 01:41 pm

Mahendra Tiwari

यह तस्वीर सोशल मीडिया से ली गई है

यह तस्वीर सोशल मीडिया से ली गई है

अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर का उद्घाटन और रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। यहां आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की दिन प्रतिदिन बढ़ती भारी भीड़ को देखते हुए रिंग रोड का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। 70 किलोमीटर लंबी इस रिंग रोड में अयोध्या के 36 गोंडा के 24 और बस्ती जनपद के 11 गांव से यह सड़क गुजरेगी।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर है। साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को बढ़ाने पर काम भी हो रहा है। 70 किलोमीटर लंबी रिंग रोड पर भी विकास कार्रवाई जोरदार है। जो बस्ती और गोंडा के जिलों से होकर गुजरेगी। यहां की जमीन को खरीदने के लिए 85 प्रतिशत किसानों को पैसा प्रदान किया गया है। रिंग रोड की कुल लागत को 3953 करोड़ रुपये में आंका गया है। रिंग रोड तैयार हो जाने के बाद लोगों को आने-जाने में आसानी होगी। गोरखपुर, बस्ती और गोंडा की ओर जाने वाले वाहन शहर के बाहर से ही गुजरेंगे। जिससे शहर के अंदर किसी भी प्रकार का जाम नहीं होगा। अयोध्या के जिला मजिस्ट्रेट नितीश कुमार ने बताया कि रिंग रोड के लिए राज्य सरकार ने अयोध्या के 36 गांवों, गोंडा के 11 गांवों, और बस्ती के 13 गांवों से जमीन अधिग्रहित की है। इसके पश्चात, जमीन अधिग्रहण के बाद टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। इससे न केवल अयोध्या के अंदर यातायात का दबाव कम होगा। बल्कि इन जिलों तक पहुंचना भी आसान हो जाएगा। 85 प्रतिशत किसानों से भूमि अधिग्रहण किया गया है। उन्हें भुगतान भी कर दिया गया है। हम कब्जा भी कर रहे हैं। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट की मंजूरी के बाद, काम तुरंत शुरू होगा। उन्होंने बताया कि रिंग रोड का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा।
200 करोड़ से बनेगा लक्ष्मण पथ

सरयू नदी के किनारे, भगवान राम के जन्मस्थल पर एक नई सड़क बनाई जा रही है। जो गुप्तार घाट तक जोड़ेगी। इस सड़क को “लक्ष्मण पथ” कहा जाएगा। यह लगभग 8 किलोमीटर की होगी। निर्माण का खर्च लगभग 200 करोड़ है। और इसका कार्य उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि चौदह कोसी और पंचकोसी मार्ग को विस्तारित किया जाएगा। इसके बाद हम एक बांध के किनारे लक्ष्मण पथ बनाएंगे, जो गुप्तार घाट से राजघाट तक पहुंचेगा। यह एक फोरलेन होगा और हमारी सुचारु कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा। हम 17 एकड़ में चार अलग-अलग पार्किंग क्षेत्र स्थापित करेंगे।

Hindi News/ Gonda / अयोध्या रिंग रोड में गोंडा के 24 गांव हुये शामिल, करीब 3953 करोड़ से बनेगी ये सड़क

ट्रेंडिंग वीडियो