
बाबा रामदेव और बृजभूषण शरण सिंह
Brij Bhushan Sharan Singh: WFI यानी भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर कई दिनों से सभी पहलवान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अब इसी बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने पहलवानों का समर्थन करते हुए बड़ा बयान दिया है।
बृजभूषण शरण सिंह पर बाबा रामदेव ने तीखा प्रहार किया है
यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर बाबा रामदेव ने तीखा प्रहार किया है। बाबा रामदेव भीलवाड़ा शहर में तीन दिवसीय योग शिविर में हिस्सा लेने आए थे। इस दौरान उन्होंने पहलवानों के समर्थन में और बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बयान दिया है।
जब बाबा रामदेव से मीडियाकर्मी ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने का सवाल किया तो उन्होंने भड़कते हुए कहा, “मैं बयान ही दे सकता हूं। मैं पकड़कर बंद तो नहीं कर सकता। लेकिन बृजभूषण बार-बार बहन-बेटियों के बारे में बकवास करते हैं और उन्हें जेल भेज देना चाहिए। वहीं, बाबा रामदेव के इस बयान से बवाल मचा हुआ है।
बाबा रामदेव ने आगे कहा, “देश के पहलवानों का जंतर मंतर पर बैठना और कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर दुराचार-विभिचार के आरोप लगाना यह बहुत ही शर्मनाक बात है। ऐसे व्यक्तियों को तुरंत गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेजना चाहिए। वह रोज मुंह उठा-उठाकर बार-बार मां-बहन-बेटियों के बारे में बकवास करते हैं। यह बहुत ही निंदनिय और एक कुकृत्य पाप है।”
Updated on:
27 May 2023 05:56 pm
Published on:
27 May 2023 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
