26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bahraich News : युवक को सांप ने काटा तो डिब्बे में बंद कर पहुंच गया अस्पताल मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला

Bahraich News : बहराइच जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। एक युवक को सांप ने काट लिया। उसके बाद उसके पैर में लिपट गया। उसके साथी ने बिना कोई देरी किए हुए सांप को पकड़कर डिब्बे में कैद कर दिया। बाइक पर लेकर जहरीले सांप समेत अस्पताल पहुंचा तो वहां अन्य मरीजों में हड़कंप मच गया।

less than 1 minute read
Google source verification
img-20230612-wa0024.jpg

Bahraich News :एक युवक खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने जा रहा था। जैसे ही उसने घर का दरवाजा खोला दरवाजे के कोने में छिपा जहरीला सांप ने उसे काट लिया और पैर में लिपट गया। घर में शादी समारोह था। तमाम मेहमान आए थे। जैसे ही युवक चिल्लाया पास में खड़े उसके साथी ने सांप को डिब्बे में बंद कर दिया। बाइक से युवक और डिब्बे में सांप लेकर अस्पताल पहुंचा वहां भी हड़कंप मच गया।डॉक्टरों की टीम ने सांप को देखकर युवक का इलाज शुरू किया।

बहराइच जिले के हरदी थाना अंतर्गत रमपुरवा चौकी गांव निवासी शांति भूषण अवस्थी (28) पुत्र संजय अवस्थी के यहां शनिवार रात में वैवाहिक कार्यक्रम था। रात 12 बजे शांति भूषण अवस्थी खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए जा रहे थे। दरवाजे पर पहुंचते ही जहरीले सांप ने काट लिया। इसके बाद सांप युवक के पैर में लिपट गया। संजय ने पास में खड़े परिवार के व्यक्ति से सांप काटने की बात कही। इस पर व्यक्ति ने उजाले में देखा तो सांप पैर में लिपटा था। इस पर युवक ने पैर को झटका दिया। सांप के नीचे गिरते ही उसे डिब्बे में बंद कर लिया। इसके बाद बाइक से मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर सांप को दिखाते हुए पूरी कहानी बताई। सांप को देख अन्य लोगों में हड़कंप मच गया। सभी दूर भागने लगे।

ईएमओ बोले- सांप जहरीला था

ईएमओ डॉक्टर अंकित त्रिपाठी ने बताया कि सांप जहरीला है। सांप को देखने के बाद युवक का इलाज शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि इलाज में सुधार है। लेकिन 24 घंटे तक उसे निगरानी में रखा जायेगा।