
बलरामपुर रेलवे स्टेशन
वर्ष 2023 में यूपी के बलरामपुर जिले को को कई बड़ी उपलब्धियां मिली। शिक्षा स्वास्थ्य और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में यहां पर बेहतर विकास हुआ। विश्वविद्यालय रिंग रोड और बाईपास सहित अन्य सौगातों की बरसात हुई। अब शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के साथ-साथ झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाकर शहर वासियों को जाम से मुक्ति दिलाने की कवायद शुरू हो गई है।
बलरामपुर जिले के लिए साल 2023 कई बड़ी उपलब्धियों से भरा रहा। डीएम अरविन्द सिंह के व्यक्तिगत प्रयासों से विकास के मुख्य घटक स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सड़क के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलिब्ध हासिल हुई। जिसमें मुख्य रूप से मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय, सिरसिया-बिजलीपुर रिंग रोड, फुलवरिया बाईपास के साथ-साथ मां पाटेश्वरी देवीपाटन कॉरिडोर तथा उतरौला-बिजलीपुर रिंग रोड, तुलसीपुर अतिथि गृह में चार वीआईपी सूट के निर्माण के कार्य का प्रस्ताव शामिल है। राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण पर मुहर लग चुकी है। 20.3620 हेक्टेयर भूमि क्षेत्र बनने वाले राज्य विश्व विद्यालय के निर्माण के लिए भूमि की खरीद का कार्य लगातार जारी है। जिला प्रशासन के सहयोग से शासन से नामित नोडल अधिकारी संयुक्त सचिव तेजी से भूमि क्रय का कार्य कराया जा रहा है। जिसे दिसम्बर अन्त तक पूर्ण कर लिया जाएगा है। विश्व विद्यालय के लिए खरीदी गई जमीन पर जिला प्रशासन ने कब्जा भी प्राप्त कर है। मुआवजे के लिए भूमि के साथ-साथ पेड़-पौधों एवं चिन्हित क्षेत्र में चार व्यक्तियों के मकान का भी मूल्यांकन कर बजट में शामिल किया गया है।
फुलवरिया बाईपास का कार्य पूरा, लोगों को मिली जाम से निजात
उतरौला-गोण्डा-बहराइच से आने वाले एवं दूसरे जिलों और प्रदेशों के बाहरी वाहनों को जाने में सुगमता हो तथा नगर में भारी वाहनों के प्रवेश से लगने वाले जाम से मुक्ति के लिए विशेष प्रयास से 34.11 करोड़ की लगात से फुलवरिया बाईपास के निर्माण का कार्य पूरा हुआ। रेलवे विभाग की आपत्तियों का निस्तारण कराते हुए जिलाधिकारी ने व्यक्तिगत प्रयास करते हुए निर्माण कार्य को पूरा कराया। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम इकाई गोण्डा ने रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया गया। इस पुल के चालू हो जाने से आमजन और उतरौला-गोण्डा-बहराइच से आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है। बहराइच से उतरौला या गोण्डा जाने वाले वाहनों को अब शहर में नहीं जाना पड़ता है। इस पुल के बन जाने से जाम की समस्या से काफी राहत मिली है।
सिरसिया-बिजलीपुर रिंग रोड को मिली हरी झण्डी, भूमि अधिग्रहण, जल्द शुरू होगा निर्माण
दुल्हिनपुर जंगल से होते हुए बहराइच रोड पार कर तुलसीपुर रोड पर बिजलीपुर गांव के पास तक रिंग रोड निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू होने जा रहा है। रिंग रोड निर्माण के लिए चिन्हित सभी 16 ग्रामों में भूमि अधिग्रहण एवं टेण्डर का कार्य भी पूरा हो गया है, जल्द ही निर्माण का कार्य शुरू होगा। जिले में बनने वाला रिंग रोड सदर विकासखण्ड के 16 ग्रामों को जोड़ने के साथ ही जाम की समस्या से निजात दिलाने में बेहद कारगर होगा। रिंग रोड का निर्माण कार्य गोण्डा पर दुल्हिनपुर जंगल से होते हुए बहराइच रोड पार कर तुलसीपुर रोड पर बिजलीपुर गांव के पास पेट्रोेल पम्प के सामने तक होगा। रिंग रोड के निर्माण के लिए सभी 16 ग्रामोें सिरसिया, बेलवा सुल्तानजोत, दुल्हिनपुर, बालपुर, गोपालपुर, बरांव, पयागपुर, ज्योनार, कलन्दरपुर, कोयलरा, सेखरपुर, हंसुवाडोल, शंकरपुर, सेखुईकलां, बलरामपुर देहात एवं गनवरिया का अधिग्रहण हो चुका है जिसके लिए अब तक 102.67 करोड़ रूपए की धनराशि खर्च हुई है। कार्यदायी संस्था भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग द्वारा वन विभाग और रेल विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए उच्च स्तर पर पत्राचार किया गया है।
डीएम ने बताया कि टू लेन रिंग रोड के निमार्ण पर कुल 515.69 करोड़ रूपए का खर्च आएगा। रिंग रोड की कुल लम्बाई 20.515 किमी है जिसमें 01 बड़ा पुल तथा 7 छोटे पुल, 06 वाहन अन्डर पास, 03 प्रमुख जंक्शन, 31 माइनर कार्नर बनेगें। जिलाधिकारी ने बताया कि रिंग रोड बन जाने से नगर मेें यातायात दबाव कम होने के साथ ही बहराइच से तुलसीपुर गोण्डा व उतरौला जाने वाले बड़े वाहनों को शहर के अन्दर नहीं जाना पड़ेगा।
देेवीपाटन कॉरिडोर के निर्माण की तय की गई रूपरेखा
शक्तिपीठ मां पाटेश्वरी देवी मन्दिर देवीपाटन को तीर्थ क्षेत्र एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए प्रयास तेज कर दिये हैं। जिलाधिकारी ने आर्किटेक्ट टीम एवं अधिकारियों के साथ देवीपाटन मन्दिर, परिसर तथा परिक्षेत्र में पर्यटन की दृष्टि से विकसित किये जाने को लेकर स्थलीय निरीक्षण भी किया गया है।
देवीपाटन मंदिर को भव्य एवं सुंदर बनाने को लेकर देवीपाटन धाम कॉरिडोर ड्रीम प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। देवीपाटन धाम कॉरिडोर के निर्माण से शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर की महिमा का एहसास देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु करेंगे तथा मंदिर की भव्यता एवं सुंदरता मनमोहक होगी। देवीपाटन धाम कॉरिडोर का निर्माण काशी विश्वनाथ एवं मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर की तर्ज पर कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने ड्रीम प्रोजेक्ट देवीपाटन धाम कॉरिडोर के निर्माण की रूपरेखा तैयार किए जाने के लिए आर्किटेक्ट की टीम के साथ मंदिर परिसर का भ्रमण कर प्रस्तावित प्रोजेक्ट एवं आवश्यक प्रबन्धों के बारे में चर्चा की है तथा निर्देश दिए कि कॉरिडोर के विकास में इस बात का पूरा ध्यान रखा जाये कि मन्दिर आने वाले श्रद्धालुओं को हर सुविधा मिले साथ आकर्षण का केन्द्र भी बने ताकि मन्दिर के महत्व को जानने एवं दर्शन लाभ के साथ-साथ लोग पिकनिक का भी आनन्द ले सकें। मेलार्थियों के लिए मन्दिर के प्रवेश द्वार से लेकर निकास तक का सुव्यवस्थित प्रबन्ध हो तथा सुरक्षा मानकों का भी पूरा ख्याल रखा जायेगा।। सूर्य कुण्ड में बनने वाले लेजर शो एवं साउड सिस्टम उच्च गुणवत्ता का लगे। इसके साथ ही बेहतरीन लैण्डस्केप के लिए अन्य जगहों से सम्पर्क कर शानदार लैण्डस्केपिंग का कार्य कराया जायेगा। मन्दिर के पश्चिम तरफ तालाब को बोटिंग के लिए हाईक्वालिटी के प्रबन्धों के रिवर फ्रन्ट की तरह विकसित करने एवं आने वाले श्रद्धालुओं को पार्किंग की समस्या न हो, इसके लिए समुचित स्थान पर पार्किंग बनायी जाएगी। कॉरिडोर में बच्चों के लिए बेहतरीन एवं हाइटेक पार्क की डिजाइन जिसमें झूला एवं अन्य मनोरंजन की चीजें को भी शामिल किया जाएगा।
आर्किटेक्ट की टीम को पूरी बारीकियों के साथ गहनता से रिसर्च करते हुए बेस्ट डिजाइन तैयार किए जाने का निर्देश दिया गया है। कोरिडोर की डिजाइन में भव्यता एवं सुंदरता के साथ मंदिर में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुगमता का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने मंदिर के नए भव्य स्वरूप में नगर शैली एवं द्रविड़ शैली के साथ-साथ नाथ संप्रदाय से जुड़े हुए बिंदुओं को भी अनिवार्य रूप से समाहित किया जाएगा। राजस्व अधिकारियों को सरकारी, मन्दिर व आस-पास की जमीनों का अभिलेखीय परीक्षण करने एवं सभी अड़चनों को दूर करने के निर्देश दिये गये हैं।
पीडब्लूडी गेस्ट हाउस तुलसीपुर परिसर में 4 अदद वीआईपी सूट बनाने के लिए शासन को भेजा गया प्रस्ताव
देवीपाटन मन्दिर पर आयोजित होने वाले चौत्र नवरात्रि के मेले की महत्ता एवं राजकीय मेला होने के दृष्टिगत भारी भीड़ एवं वीवीआईपी आगमन को ध्यान में रखते हुए निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग तुलसीपुर परिसर में चार अदद वीआईपी सूट के निर्माण के लिए 159 लाख रूपए की लागत का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद वीआईपी सूट के निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा।
बिजलीपुर-उतरौला रिंग रोड के लिए शीघ्र भेजा जाएगा प्रस्ताव
जिले में चहुंमुखी विकास को गति एवं बेहतर सड़क सुविधाओं के साथ जाम की समस्या के स्थाई निराकरण के लिए हर स्तर पर लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में बिजलीुपर-उतरौला रिंग रोड निर्माण के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड को शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर उनके माध्यम से शासन को भेजवाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा शीघ्र ही प्रस्तावति रिंग रोड निर्माण के लिए अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण भी किया जाएगा।
झारखण्डी रेलवे क्रासिंग पर रेलवे ओवरब्रिज बनवाने को लेकर डीएम ने शुरू हुए प्रयास
जिलाधिकारी ने झारखण्डी रेलवे क्रासिंग पर रेल ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर प्रयास तेज कर दिये हैं। आगामी 04 जनवरी को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीडब्लूडी, सेतु निग तथा नगर पालिका के अधिकारियों की बैठक होगी। क्रासिंग के दोनों तरफ शहरी व्यापारिक स्थल एवं आबादी स्थित होने के कारण होने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या के स्थायी समाधान के लिए मानक अनुरूप विकल्पों के सम्बन्ध में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी।
सैटेलाइट सेंटर मेडिकल कालेज
जनपदवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया हो सकें इसके लिए सैटेलाइट सेंटर बनकर तैयार है। चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टाफ के ठहरने के लिए बहादुरपुर में आवासीय भवन के लिए जमीन भी उपलब्ध करा दी गई है। जल्द ही भवन निर्माण का कार्य शुरू होगा। इसके साथ ही हाल ही में जिलाधिकारी के प्रयास पर प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उ0प्र0 तथा प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा उ0प्र0 द्वारा मेडिकल कालेज का संयुक्त निरीक्षण भी किया गया है। सेटेलाइट सेंटर का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।
Published on:
27 Dec 2023 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
