29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Balrampur: फेसबुक पर प्यार, पिता ने बेटी को प्रेमी से बात करने दी इजाजत, फिर ऐसा हुआ जिसकी कल्पना नहीं कर सकते

Balrampur: यूपी के बलरामपुर जिले में एक छात्रा को ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान फेसबुक पर एक युवक के प्रेम जाल में फस गई। उससे बातचीत होने लगी। पिता ने युवक से शादी करने का मन बनाते हुए बेटी को बातचीत करने की खुली छूट दे दी। उसके बाद प्रेमी युवक ने ऐसा काम किया। अब पूरा परिवार उसके कारनामे को लेकर हैरान है।

2 min read
Google source verification
img-20230924-wa0007.jpg

एक छात्रा ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान फेसबुक पर एक युवक के प्रेम जाल में फंस गई। इसकी जानकारी जब उसके पिता को हुई तो उसने उसे युवक से शादी करने का मन बनाते हुए बेटी को खुली छूट दे दिया। फिर बेटी फेसबुक प्रेमी के मकड़जाल में फस गई। उसने एक ऐसा वीडियो वायरल कर दिया। जिससे उसके सारे अरमान टूट गए। अब ऐसी स्थिति आ गई। पिता ने जहां बेटी की दूसरी शादी देखा था। वायरल होने के बाद वहां से भी रिश्ता बनते बनते टूट गया।

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा है। नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने नगर कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा है कि वह पंजाब प्रांत के लुधियाना में परिवार सहित रहकर मेहनत मजदूरी करता है। बेटी को ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए एक मोबाइल खरीद दिया था। इस दौरान बेटी को बलरामपुर जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले दुर्गा प्रसाद नामक यूजर आईडी के युवक से फेसबुक पर जान पहचान हुई। जान पहचान बढ़ते बढ़ते प्यार मोहब्बत मे बदल गई। दोनो एक दूसरे से प्यार भरी बातें करने लगे। जब इस बात की जानकारी पिता को हुई तो उसने बेटी के सिम को तोड़ कर फेंक दिया। तब प्रेमी अन्य नंबर से बात करने लगा। बेटी के भावनाओं को देखते हुए पिता ने बेटी के प्रेमी से फोन पर कहा कि मेरी लड़की से शादी कर लो नहीं तो मैं लड़की की शादी कही अन्यत्र कर दूँ। इस पर प्रेमी ने कहा कि मैं शादी करूँगा। प्रेमी के बात पर प्रेमिका के पिता को यकीन हो गया।

प्रेमी ने प्रेमिका के पिता को भी धोखे में रखा

प्रेमी के बातों पर यकीन करना पिता को महंगा पड़ गया। प्रेमिका के पिता ने यह मान लिया था कि उसे तो घर बैठे रिश्ता मिल गया। लेकिन ऐसा कुछ नही था। एक सप्ताह पूर्व प्रेमी ने शादी करने से इंकार कर दिया। तब पीड़ित पिता ने बेटी की दूसरी जगह शादी करनी चाह कर अलग रिश्ता देखा। इसकी जानकारी जब उसके प्रेमी को हुई तो उसने प्रेमिका के के साथ हुए बातचीत का वीडियो व्हाट्सएप, फेसबुक और सोसल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया। जिससे पिता ने जहां रिश्ता देखा था। वहां भी शादी करने से इंकार कर दिया गया।

आरोपी के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पीड़ित पिता ने पूरे मामले को लेकर बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपी युवक के खिलाफ बलरामपुर नगर कोतवाली में पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 72à के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।

Story Loader