
सांसद कीर्ति वर्धन सिंह, साकेत मिश्रा,आनंद गोंडा
lok sabha election 2024: बीजेपी ने देवीपाटन मंडल की चार सीटों में तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया। गोंडा लोकसभा सीट से कीर्तिवर्धन सिंह, श्रावस्ती सीट से साकेत मिश्रा, बहराइच सीट से मौजूदा सांसद अक्षय लाल गोंड के बेटे डॉ आनंद गौड़ को टिकट मिला है। बीजेपी की पांचवी सूची में कैसरगंज लोकसभा सीट से बृजभूषण के नाम का ऐलान न होने पर एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 80 लोकसभा सीटों में यूपी की 64 सीटों पर नाम का ऐलान कर दिया है। देवीपाटन मंडल की चार सीटों में तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होने के बाद बृजभूषण की कैसरगंज लोकसभा सीट एक बार फिर होल्ड हो गई है। जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। सोशल मीडिया से लेकर गली चौराहों तक कैसरगंज सीट चर्चा का विषय बन गई है। कोई बृजभूषण सिंह की पत्नी और बेटे को टिकट मिलने की बात कह रहा है। तो कुछ लोगों का कहना है कि भाजपा यहां नया प्रयोग कर सकती है। फिलहाल इस सीट को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। भाजपा की पांचवी सूची का लोगों को बेसब्री से इसलिए इंतजार था। क्योंकि इसमें कैसरगंज लोकसभा सीट पर नाम का ऐलान होगा। लेकिन बृजभूषण के नाम का ऐलान न होने से टिकट कटने की चर्चाओं को और अधिक बल मिला है।
lok sabha election 2024: बहराइच सीट पर बीजेपी की सूची में नाम मिस प्रिंट जिला अध्यक्ष ने की पुष्टि
बीजेपी ने बहराइच लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद अक्ष्यवरलाल गोंड के बेटे आनंद गोंड को टिकट दिया। कल पार्टी की जो सूची जारी हुई है। उसमें मिस प्रिंट की गलती से डॉ अरविंद गोंड छप गया है। बीजेपी के जिलाध्यक्ष बृजेश पांडे ने मीडिया को दिए गए बयान में कहा कि बहराइच से डॉ आनंद गोंड को टिकट मिला है। पार्टी की जो सूची जारी हुई है। उसमें मिस प्रिंट की गलती से डॉ अरविंद गोंड छप गया है।
Published on:
25 Mar 2024 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
