
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह लगातार अपनी बयानों लेकर चर्चा बने रहते हैं। इस बार सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपनी संसदीय सीट को लेकर चर्चा में हैं। पत्रकारों से वार्ता के दौरान जब सांसद बृजभूषण शरण से उनके सीट बदलने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि मेरा प्रिय क्षेत्र कैसरगंज है और मुझे पूरी उम्मीद है कि पार्टी मुझे कैसरगंज से ही लड़ाएगी।
इसी दौरान केंद्र में मंत्री बनने के सवाल पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह पत्रकारों पर भड़क भी गए। लोकसभा चुनाव 2024 में टिकट को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा - चाह नहीं मैं सुरबाला के गहनों में गूथा जाऊं... मैं अपने देवीपाटन मंडल की सेवा में लगा हुआ हूं। हरा भरा, स्वस्थ, शिक्षित और स्वच्छ देवीपाटन मंडल के कार्यक्रम से मैं संतुष्ट हूं। मुझे कोई चाह नहीं है।
2024 में पीएम मोदी फिर बनेंगे पीएम
वहीं, I.N.D.I.A गठबंधन पर बृजभूषण शरण सिंह ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन को मुंह की खानी पड़ेगी। चुनाव होने दीजिए, सबको पता चल जाएगा। सरकार बीजेपी की बनेगी और पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे।
उन्होंने कहा कि इस गठबंधन के नेता भ्रमित हैं। जोर शोर से बैठके हुईं। नीतीश कुमार का बयान सुना होगा। अखिलेश यादव ने कहा कि समय रहते पता चल गया नहीं तो मुझे बड़ा नुकसान उठाना पड़ता।
Updated on:
06 Nov 2023 12:24 pm
Published on:
06 Nov 2023 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
