16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बृजभूषण सिंह का राहुल गांधी और सत्यपाल मलिक के इंटरव्यू पर तंज, बोले- केजरीवाल चाहते हैं गिरफ्तारी हो

Brij Bhushan Sharan Singh: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आप लोग भी दिल्ली गए होंगे। उस समय दिल्ली में सीएम केजरीवाल के बाउंसरों द्वारा कैसे वसूली की जा रही थी।

less than 1 minute read
Google source verification

गोंडा

image

Aman Pandey

Nov 02, 2023

BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh React on Rahul Gandhi and Satyapal Malik Interview

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह।

गोंडा के कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह गुरुवार को विपक्ष पर जमकर बरसे।कहा कि अरविंद केजरीवाल फ्रॉडिया है। केजरीवाल चाहते हैं कि ईडी उनको गिरफ्तार कर ले, जबकि ईडी उनको नहीं गिरफ्तार करना चाहती है। यह बात बीजेपी सांसद ने एक निजी कार्यक्रम में कही।

निजी कार्यक्रम के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कोरोना काल में आप लोग भी दिल्ली गए होंगे। उस समय में दिल्ली में उनके बाउंसरों द्वारा कैसे वसूली की जा रही थी। हम चाहते हैं जिस तरीके से दिल्ली में भ्रष्टाचार हुआ है, इसकी जांच हो। बीजेपी सांसद ने एपल फोन से डेटा चोरी कराए जाने के राहुल गांधी के आरोप पर कहा कि वह बताएं क्या है उनके पास पहले। राफेल पर बोलते थे, अब टेलीफोन पर आ गए। राहुल गांधी का मन स्थिर नहीं है। वो बड़े नेता हैं पर पहले मन स्थिर करें। इस दौरान बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी को योग करने की सलाह दी।

सुना है अब वो पत्रकार हो गए हैं...

राहुल गांधी द्वारा सत्यपाल मलिक के इंटरव्यू करने के मामले पर बीजेपी सासंद ने कहा, सुना है अब वो पत्रकार हो गए हैं। बीजेपी सांसद ने सत्यपाल मलिक पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका मिले भी तो सत्यपाल मलिक और कोई मिलेगा भी नहीं। सत्यपाल मलिक को सांसद ने राहुल गांधी का टू कॉपी बताते हुए कहा की सत्यपाल मलिक कितना पढ़ते हैं वो तो पहले से ही विवादित नेता हैं.