18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बृजभूषण बोले- 2024 के चुनाव में विपक्ष नहीं, राहुल और केजरीवाल को लेकर दिया बड़ा बयान

कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहे। सरकार की उपलब्धियों को लेकर आयोजित कार्यक्रम में बृजभूषण ने एक बार फिर राहुल और केजरीवाल को लेकर बड़ा बयान दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
बृजभूषण

बृजभूषण बोले- 2024 के चुनाव में विपक्ष नहीं, राहुल और केजरीवाल को लेकर दिया बड़ा बयान

योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने कहां कि 2024 के चुनाव में बीजेपी एक बार फिर अपना परचम लहराएगी।

योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियों में शामिल होने पहुंचे बीजेपी सांसद ने बड़ा बयान दिया। राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता बीजेपी सरकार के कारण नहीं बल्कि न्यायालय ने समाप्त किया है। अपने गलत बयानबाजी को लेकर राहुल गांधी स्वयं फसे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के परिवार ने न्यायपालिका का कभी सम्मान नहीं किया।

केजरीवाल के मंत्री जेल की सफर कर रहे

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने केजरीवाल के प्रधानमंत्री पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा केजरीवाल के मंत्री जेल की सफर कर रहे हैं। केजरीवाल दूसरे के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहे हैं। डर के मारे उन्होंने स्वयं कोई भी भाग नहीं लिया है। अब केजरीवाल की बारी है। उनके कई मंत्री जेल जा चुके हैं। इसलिए अरविंद केजरीवाल बीजेपी से काफी नाराज चल रहे हैं।

सरकार की उपलब्धियों के कार्यक्रम में सिर्फ तीन विधायक रहे मौजूद

सरकार की उपलब्धियों के कार्यक्रम में सिर्फ तीन ही विधायक मौजूद रहे। गोंडा जिला पंचायत सभागार में योगी के वर्चुअल भाषण का प्रसारण किया गया। 6 वर्षों की उपलब्धियों को सीएम योगी ने गिनाया। कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला और पुरुष मौजूद रहे। सरकार के इस बड़े कार्यक्रम में जिले के 7 विधायकों में से सिर्फ तीन ही विधायक मौजूद रहे।