24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद सुप्रिया सुले, दानिश अली को लेकर बृजभूषण सिंह ने कह दी बड़ी बात, गोंडा में यूनिवर्सिटी निर्माण को लेकर जानिए क्या कहा?

बहराइच जिले की हुजूरपुर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न होने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले और दानिश अली तथा गोंडा में विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर दिया बड़ा बयान।  

2 min read
Google source verification
img-20230924-wa0006.jpg

बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी

बहराइच जिले के हुजूरपुर रामलीला मैदान में प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने इंडिया गठबंधन गोंडा में विश्वविद्यालय एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले तथा सांसद दानिश अली को लेकर बड़ी बात कह दी।

बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि गठबंधन बीजेपी सरकार या फिर कह लीजिए कि मोदी जी के विरोध में बन रहा है। मेरा मानना है कि मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार फिर बनेगी। बहुत कुछ बातें हैं। जो भी सामने आने बाकी है। घोसी चुनाव पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहां कि वहां के चुनाव में जनता पार्टी से नहीं बल्कि कैंडिडेट से नाराज थी।

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले को कारण बताओं नोटिस

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले के बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि यह बात लोकसभा स्पीकर के संज्ञान में है। शिकायत आई है। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान उन्हें कतई नहीं देना चाहिए। गोंडा में मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय को लेकर चल रहे संघर्ष में समाजवादी पार्टी के धरना प्रदर्शन और नेताओं के बयान पर उन्होंने कहा कि यह परंपरा समाजवादी पार्टी ने ही डाला है।

यह परंपरा सपा ने डाला, गोंडा का मेडिकल कॉलेज बहराइच चला गया

गोंडा में एक मेडिकल कॉलेज बनने आया था। जो बहराइच चला गया। उस समय सपा की सरकार थी। या फिर यह कह लीजिए की एक मंत्री के दबाव में मेडिकल कॉलेज गोंडा से चला गया। कहा कि यह विश्वविद्यालय ना हम देने वाले हैं, और न लेने वाले हैं। यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। मुख्यमंत्री ने बलरामपुर को दिया है। उस पर हम कोई टिप्पणी नहीं कर सकते है। कहां की बलरामपुर में विश्वविद्यालय बने इसकी मांग सपा के एक नेता SP यादव हैं। उन्होंने धरना प्रदर्शन किया और कहा कि मां पाटेश्वरी के नाम से जो विश्वविद्यालय बनना है। वह बलरामपुर में बनना चाहिए। अब यह अधिकार मुख्यमंत्री का है। उन्होंने कहा कि आप देखिए सेफई, अब अगर आप सेफई से तुलना करेंगे। तो वहां क्या नहीं है। एयरपोर्ट है। मेडिकल कॉलेज है। उन्होंने कहा कि अगर हमारे मुख्यमंत्री जी का लगाव बलरामपुर से है। तो उसमें दिक्कत क्या है। बलरामपुर भी तो इसी मंडल के अंतर्गत है। जब उनसे कहा गया कि इसका मतलब मुख्यमंत्री का लगाव बलरामपुर से है। गोंडा से नहीं तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश का होता है।

लोकसभा चुनाव 2024 का पत्ता खुलना अभी बाकी

लोकसभा चुनाव 2024 में पूर्वांचल की बड़ी जिम्मेदारी आप पर होती है। इस पर उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर कोई जिम्मेदारी नहीं होती है। पूर्वांचल से कितनी सीटे भाजपा की झोली में डालेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि यह पत्ता भी खुलना बाकी है। यह कह सकते हैं कि 2024 में एक बार फिर बीजेपी मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी।

इंडिया गठबंधन किसके नेतृत्व में एकजुट हो रहा

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन किसके नेतृत्व में एकजुट हो रहा है। यह पता नहीं चल रहा है। 1975 में जब इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगाई थी। तब लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में एक गठबंधन बना था जनता पार्टी था। लेकिन उसका हश्र क्या हुआ। सिर्फ 2 साल एक साल में दो-दो प्रधानमंत्री हुए। इंडिया गठबंधन अपने नेतृत्व का फैसला नहीं कर पाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोकसभा के अंदर सबसे गैर जिम्मेदारी से बात करने वाले सांसद का नाम है दानिश अली यह सबके भाषण पर टीका टिप्पणी करते हैं।