1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बृजभूषण के कार्यक्रम में बवाल, सांसद के काफिले पर हुआ पथराव, सेल्फी लेने के चक्कर में दो प्रधानों के समर्थक आपस में भिड़े

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के कार्यक्रम में सेल्फी लेने के चक्कर में बवाल मच गया। इस दौरान कुर्सियों चली और सांसद के काफिले पर पथराव भी हुआ।

2 min read
Google source verification

गोंडा

image

Anand Shukla

Jun 17, 2023

stone.jpg

बृजभूषण शरण सिंह के काफिले पर हुआ पथराव

उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के कार्यक्रम में बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि प्रधान और पूर्व प्रधान के समर्थक सेल्फी लेने के चक्कर में आपस में ही भिड़ गए। सेल्फी लेने के चक्कर में दो प्रधान समर्थकों के बीच मारपीट हो गई। दोनों तरफ से एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गईं और सासंद के काफिले पर भी पथराव किया गया।

घटना स्थल पर बवाल बढ़ता देख सुरक्षाकर्मियों ने सांसद को वहां से बचाकर बाहर निकाला। बृजभूषण शरण सिंह अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यक्रम में शामिल होने कटरा बाजार विधानसभा के बरबट में पहुंचे थे। ये बवाल कार्यक्रम खत्म होने के बाद हुआ है।

यह भी पढ़ें: आजम के गढ़ में कमल खिलाने के बाद आकाश सक्सेना को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पीएम मोदी मन की बात में मुस्लिम महिलाओं से करेंगे बात
पथराव और मारपीट का वीडियो वायरल
बृजभूषण शरण सिंह के काफिले पर पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शनिवार यानी आज गोण्डा जिले के कटरा बाजार विधानसभा के बरबटपुर गांव में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यक्रम रखा गया था। इसी कार्यक्रम में शामिल होने बृजभूषण शरण सिंह भी आए थे। वहीं कार्यक्रम में सेल्फी लेने के दौरान दो प्रधान संमर्थकों के बीच बवाल मच गया। विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर पथराव हुआ।

पीएम मोदी की रथ कोई नहीं रोक सकता: सांसद
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा, "बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज बीजेपी से जुड़ने जा रहा है। इस समय देश के अंदर मोदी लहर चल रही है। विपक्ष हमेशा एकजुट होता है, लेकिन देश की जनता हमेशा पीएम मोदी के साथ है। आज यहां किसी पर महंगाई का कोई असर नहीं दिख रहा है। पीएम मोदी का रथ कोई नहीं रोक सकता, क्योंकि उनका रथ जनता चला रही है। उनका रथ हिंदू-मुस्लिम अमीर गरीब सब मिलकर चला रहे हैं।"

यह भी पढ़ें: बिपरजॉय चक्रवात को लेकर यूपी में हाई अलर्ट, इन जिलों में 48 घंटे के अंदर तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश की संभावना