10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बहनोई ने घर वालों के साथ मिलकर पत्नी- सास और दो साले पर एसिड से किया हमला, चार लोग झुलसे

बहन के घर विवाद सुलझाने पहुंचे मायके पक्ष के चार लोगों पर ससुराल पक्ष के लोगों ने लोहे की रोड और एसिड से हमला कर दिया। इस घटना में चार लोग झुलस गए है।

2 min read
Google source verification
Gonda news

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और घायल फोटो सोर्स पत्रिका

गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के हनुमान नगर में सोमवार को पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पति-पत्नी के बीच चल रहे मनमुटाव को सुलझाने मायके पक्ष के लोग जब ससुराल पहुंचे। तो वहां ऐसी घटना घटी जिसने सभी को हिला कर रख दिया। विवाद के बीच युवती के देवर ने घर में रखे तेजाब को मायके पक्ष पर फेंक दिया। जिसमें महिला समेत चार लोग बुरी तरह झुलस गए। इससे पहले लोहे की रॉड से हमला कर एक युवक को लहूलुहान कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने सास, ससुर, पति और दो देवरों को हिरासत में ले लिया है।

बस्ती जनपद की रहने वाली शिवानी की शादी तीन साल पहले खोड़ारे थाना क्षेत्र के हनुमान नगर निवासी स्वर्ण व्यवसायी सचिन से हुई थी। रविवार रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसकी सूचना पर सोमवार को शिवानी के भाई शुभम, बड़े भाई सोनू और मां उर्मिला देवी समेत अन्य परिजन सुलह- समझौता के लिए ससुराल पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि बातचीत के दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसी बीच सचिन के पिता विजय ने लोहे की रॉड से सोनू के सिर पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से सभी सकते में आ गए। घायल सोनू के सिर से खून बहने लगा और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

सास ने थमाई एसिड की बोतल, बेटे ने किया हमला

घटना के गवाह शुभम ने पुलिस को बताया कि विवाद बढ़ते ही सचिन की मां रेखा ने अपने बेटे को दुकान में इस्तेमाल होने वाला तेजाब थमा दिया। इसके बाद सचिन ने तेजाब मायके वालों पर फेंक दिया। इस एसिड अटैक में शिवानी की मां उर्मिला देवी और भाई सोनू गंभीर रूप से झुलस गए। जबकि शिवानी और शुभम को भी आंशिक जलन हुई है।

दहेज विवाद, पहले भी हो चुका हमला

शिवानी के परिजनों के अनुसार छह महीने पहले भी दहेज को लेकर इसी तरह का विवाद हुआ था। जिसमें शिवानी के साथ मारपीट की गई थी। उस वक्त समझौते के बाद मामला शांत हुआ था। इस बार जब मामला बिगड़ा तो परिजन आपसी सहमति से बात करने पहुंचे थे। लेकिन बात बनती उससे पहले ही हमला कर दिया गया।

कार में तोड़फोड़, मोबाइल भी छीना

शुभम ने बताया कि वे अर्टिगा कार से ससुराल पहुंचे थे। झगड़े के दौरान सचिन ने कार में तोड़फोड़ की और ड्राइवर का मोबाइल भी छीन लिया।

डॉक्टर और पुलिस का बयान

सीएचसी अधीक्षक डॉ. तरुण कुमार मौर्य ने बताया कि घायलों को प्राथमिक इलाज देने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया है।

थानाध्यक्ष बोले- पारिवारिक विवाद का मामला पांच लोगों को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ

खोड़ारे थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा है। मायके पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। युवती के सास, ससुर, पति और दो देवरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।