11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अब बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए 32 इंटर कॉलेजों को बनाया गया सेंटर लगेगी कोरोना वैक्सीन

गोंडा जिले में 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया किया। राजकीय बालिका इंटर कालेज में बनाने गए सेंटर पर डीएम मार्कण्डेय शाही ने फीता काटकर टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। टीकाकरण के पहले चरण में जिले के 2.83 लाख बच्चों के वैक्सिनेशन का लक्ष्य रखा गया है। पहले दिन करीब 10 हजार बच्चों को कोवैक्सीन लगाई जायेगी। इसके लिए जिले के 16 विकासखंडों में 32 इंटर कालेजों को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है।

2 min read
Google source verification
tt.jpeg


टीकाकरण अभियान की जानकारी देते हुए डीएम मार्कण्डेय शाही ने बताया कि जिले में कुल जनसंख्या की 7% आबादी 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग की है। जो करीब 2.83 है। इन सभी के टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन ने माइक्रोप्लान तैयार किया है। टीकाकरण के लिए जिसे भर के इंटर कालेजों को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। पहले दिन 32 कालेजों में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है। प्लानिंग के तहत अगले 10 दिन में इस लक्ष्य को हासिल करने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि इस टीकाकरण में वैक्सीन के दोनों खुराक के बीच 28 दिनों का अंतर होगा। तथा प्रत्येक खुराक 0.5 एमएल की होगी।

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे लाभार्थी जिनकी जन्मतिथि 2007 या इससे पहले की है टीकाकरण के पात्र होंगे। 15 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी लाभार्थियों को पूर्व में ही पंजीकरण एवं ऑन साइट (वाक-इन) के माध्यम से टीकाकरण किया जा सकेगा। लाभार्थियों द्वारा वर्तमान में उपलब्ध अकाउंट अथवा कोविन पोर्टल पर अपने मोबाइल नम्बर द्वारा नया अकाउंट बनाते हुए पंजीकृत किया जा सकेगा।
वैक्सीनेशन के लिए यूनिक मोबाइल नम्बर द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से कोविन पोर्टल पर सेल्फ रजिस्ट्रेशन के द्वारा आनलाइन अपॉइंटमेंट बुकिंग किया जा सकता है। यह सुविधा एक जनवरी से उपलब्ध करा दी गई है। लाभार्थियों द्वारा सत्र स्थल पर वेरिफायर एवं वैक्सीनेटर के सहयोग से वाक इन कर स्वयं को पंजीकृत किया जा सकेगा। टीकाकरण के लिए ऑनलाइन आनसाइट एप्वाइंटमेंट बुक किया जा सकता है।
15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के पात्र लाभार्थियों को वैक्सीन सेंटर पर को-वैक्सीन से लगाया जायेगा। इन गतिविधियों को प्रारम्भ करने हेतु डेडिकेटेड कोविड वैक्सीन सेन्टर चिन्हित कर लिया गया है । इस आयु वर्ग के बच्चों के लिए अगल से लाइनें बनवाई जाएगी एवं साइन बोर्ड के माध्यम से सत्र स्थल को विशेष रूप से चिन्हित किया गया है। 15 वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को सिर्फ को-वैक्सीन वैक्सीन से आच्छादित किया जाएगा।