
टीकाकरण अभियान की जानकारी देते हुए डीएम मार्कण्डेय शाही ने बताया कि जिले में कुल जनसंख्या की 7% आबादी 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग की है। जो करीब 2.83 है। इन सभी के टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन ने माइक्रोप्लान तैयार किया है। टीकाकरण के लिए जिसे भर के इंटर कालेजों को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। पहले दिन 32 कालेजों में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है। प्लानिंग के तहत अगले 10 दिन में इस लक्ष्य को हासिल करने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि इस टीकाकरण में वैक्सीन के दोनों खुराक के बीच 28 दिनों का अंतर होगा। तथा प्रत्येक खुराक 0.5 एमएल की होगी।
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे लाभार्थी जिनकी जन्मतिथि 2007 या इससे पहले की है टीकाकरण के पात्र होंगे। 15 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी लाभार्थियों को पूर्व में ही पंजीकरण एवं ऑन साइट (वाक-इन) के माध्यम से टीकाकरण किया जा सकेगा। लाभार्थियों द्वारा वर्तमान में उपलब्ध अकाउंट अथवा कोविन पोर्टल पर अपने मोबाइल नम्बर द्वारा नया अकाउंट बनाते हुए पंजीकृत किया जा सकेगा।
वैक्सीनेशन के लिए यूनिक मोबाइल नम्बर द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से कोविन पोर्टल पर सेल्फ रजिस्ट्रेशन के द्वारा आनलाइन अपॉइंटमेंट बुकिंग किया जा सकता है। यह सुविधा एक जनवरी से उपलब्ध करा दी गई है। लाभार्थियों द्वारा सत्र स्थल पर वेरिफायर एवं वैक्सीनेटर के सहयोग से वाक इन कर स्वयं को पंजीकृत किया जा सकेगा। टीकाकरण के लिए ऑनलाइन आनसाइट एप्वाइंटमेंट बुक किया जा सकता है।
15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के पात्र लाभार्थियों को वैक्सीन सेंटर पर को-वैक्सीन से लगाया जायेगा। इन गतिविधियों को प्रारम्भ करने हेतु डेडिकेटेड कोविड वैक्सीन सेन्टर चिन्हित कर लिया गया है । इस आयु वर्ग के बच्चों के लिए अगल से लाइनें बनवाई जाएगी एवं साइन बोर्ड के माध्यम से सत्र स्थल को विशेष रूप से चिन्हित किया गया है। 15 वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को सिर्फ को-वैक्सीन वैक्सीन से आच्छादित किया जाएगा।
Published on:
03 Jan 2022 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
