15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी ने आंगनबाड़ी को दिया खास तोहफा, 75 जिलों में होगी अभियान की शुरुआत

पीएम मोदी ने 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान' और राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत की। सीएम योगी ने यूपी में 20 हजार से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर शुरू किए और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय बढ़ाने व स्मार्टफोन देने का ऐलान किया।

less than 1 minute read
Google source verification
Cm yogi

कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फोटो सोर्स ट्विटर अकाउंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के धार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के अब तक के सबसे बड़े स्वास्थ्य अभियान ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ और राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए स्मार्ट फोन वितरण और मानदेय वृद्धि का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य माताओं, बहनों और बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना है।

सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश के 75 जिलों में 20 हजार से अधिक स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं, जहां रक्त, शुगर, ब्लड प्रेशर, कैंसर, एनीमिया और टीबी जैसी बीमारियों की निशुल्क जांच होगी। उन्होंने गर्भवती महिलाओं की देखभाल, बच्चों के टीकाकरण और जागरूकता को अभियान का केंद्र बताया।

योगी बोले- सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कर रही लगातार प्रयास

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, बच्चों का अन्नप्राशन और पोषाहार वितरण भी किया। उन्होंने कहा कि यह पहल नारी सशक्तीकरण की दिशा में मजबूत कदम है। योगी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला और सामूहिक विवाह जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।