24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोंडा में इन संस्‍थाओं पर भड़के मंडलायुक्त, जानिए क्या है 50 लाख का मामला, क्या ब्लैकलिस्टेड होंगी ये संस्‍था?

यूपी के देवीपाटन मंडल के गोंडा-बहराइच बलरामपुर और श्रावस्ती में चल रही 50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं की समीक्षा में आयुक्त को गुस्सा आ गया। उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं को कड़ी फटकार लगाई। कहां बहाने बाजी नहीं चलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
img-20230811-wa0007.jpg

परियोजनाओं की समीक्षा करते आयुक्त

देवीपाटन मंडल के 4 जिलों में चल रही 50 लाख से ऊपर परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में कमिश्नर को गुस्सा आया। उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं को फटकार लगाते हुए कहा कि अब बहानेबाजी नहीं चलेगी। समय से कम ना पूरा करने वाली कार्यदायी संस्थाओं के बारे में शासन को अवगत कराते हुए ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा।

शासन की प्राथमिकता के 50 लाख से ऊपर वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा हेतु मंडलायुक्त ने मंडल के सभी मुख्य विकास अधिकारियों, मंडल स्तरीय अधिकारियों और कार्यकारी संस्थाओं के साथ बैठक की। समीक्षा के दौरान मंडल आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने मंडल में 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि जो कार्यदायी संस्थाएं निर्माण कार्यों को पूरा करने में लापरवाही बरत रही हैं। उनके खिलाफ शासन को अवगत कराते हुए ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं के बहाने बनाकर निर्माण कार्य को समय पर पूरा नहीं किया जाता है। अब इस तरह की बहानेबाजी बिल्कुल नहीं बर्दाश्त की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाएं शत प्रतिशत मैन पावर लगाकर निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करें। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाये। उन्होंने कहा कि जिन ईकाइयों को धनराशि प्राप्त हो गई है। वे समय से निर्माण कार्य पूर्ण करायें तथा जिन निर्माण कार्यों की धनराशि प्राप्त नही हुई है। उसकी मांग कर समय से परियोजनाओं को पूर्ण करायें।

गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश

मण्डलायुक्त ने अन्य सभी बिन्दुओं की गहन समीक्षा करते हुये सम्बंधित अधिकारियों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समयबद्व निर्माण कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिये। निर्माणाधीन कार्यों के गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा संबंधित विभागो को अपने अपने विभाग से संबंधित कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग कर आगणन की विशेषताओं के अनुरूप कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।