
घटना के बाद पुलिस से बातचीत करते लोग
विद्युत विभाग (electricity department) में सहायक अभियंता कार्यालय पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर गौरव शुक्ला अपने ऑफिस में विभागीय काम निपटा रहा था। इसी बीच विद्युत विच्छेदन मामले को लेकर पहुंचे एक दबंग युवक ने कंप्यूटर ऑपरेटर से बिना कोई बातचीत किए 57 सेकंड तक लगातार लात घुसा औऱ कुर्सियां बरसा दी। उसके बाद मौके से फरार हो गया। वीडियो में उसके साथ एक और युवक दिखाई पड़ रहा है।
electricity department गोंडा जिले के अंबेडकर चौराहा स्थित विद्युत उपकेंद्र पर मारपीट का 57 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कंप्यूटर कक्ष में दो युवक दरवाजा खोलकर एक साथ घुसते है। जिसमें से एक युवकए कक्ष में प्रवेश करते ही कंप्यूटर ऑपरेटर गौरव शुक्ला पर ताबड़तोड़ लात घुसा से पिटाई शुरू कर देता है। जब इतने से उसका गुस्सा शांत नहीं होता है। तो वह कुर्सी उठाकर मारने लगता है। इतने में कंप्यूटर ऑपरेटर जमीन में गिर जाता है। उसके बाद दबंग पैर से प्रहार करने लगता है। 57 सेकंड तक धुआंधार फाइटिंग का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कंप्यूटर ऑपरेटर ने इसकी लिखित शिकायत नगर कोतवाली में किया है। पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में उसने कहा है कि 16 फरवरी की करीब चार से पांच के बीच में अपने कार्यालय में वह विभागीय काम कर रहा था। इसी बीच पारिजात सिंह पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह और एक अन्य उसके पास पहुंचता है। इसके बाद वह व्यक्ति विद्युत विच्छेदन के विषय में बातचीत करने लगता है। जैसे ही कंप्यूटर ऑपरेटर यह कहता है कि यह काम उसके स्तर का नहीं है इसके लिए आपको सहायक अभियंता से मिलना पड़ेगा। इतना सुनते ही वह आग बबूला हो जाता है। और लात घुसो से ताबड़तोड़ कर्मचारी की पिटाई करने लगता है। पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर नगर कोतवाली पुलिस ने प्रार्थना पत्र मिलने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Published on:
17 Feb 2024 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
