
साइबर क्राइम अपराध में शामिल आरोप फोटो सोर्स पुलिस मीडिया सेल
Cyber crime: लखनऊ साइबर क्राइम मुख्यालय की सूचना पर गोंडा जिले की साइबर सेल को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुख्यालय साइबर क्राइम ब्रांच और धानेपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में जिओ स्टोर रूम के एक कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसने फर्जी दस्तावेज के आधार पर बिना जान पहचान वाले लोगों का सिम एक्टिवेट किया था इसके पास से तो फर्जी सिम भी बरामद हुआ है।
Cyber crime: गोंडा जिले की साइबर क्राइम ब्रांच ने लखनऊ मुख्यालय की सूचना पर धानेपुर स्थित जिओ स्टोर रूम कर्मचारी विवेक कुमार द्विवेदी को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी इटियाथोक थाना के गांव हरैया झूमन का रहने वाला है। साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ से सूचना मिलते ही साइबर क्राइम ब्रांच गोंडा की टीम और धानेपुर पुलिस ने जिओ स्टोर रूम पर छापेमारी कर जिओ स्टोर रूम के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से दो फर्जी सिम भी बरामद किया है।
पुलिस ने जांच में पाया गया कि अभियुक्त विवेक कुमार द्विवेदी ने फर्जी दस्तावेज और बिना जान-पहचान के लोगों के नाम पर सिम कार्ड एक्टिवेशन किया था। एक्टिवेशन के दौरान अल्टरनेट नंबर के रूप में फर्जी और अनजान व्यक्तियों के मोबाइल नंबर दर्ज किए गए थे। जो अपराध में शामिल होने वाले असली अपराधियों की पहचान छुपाने के लिए किया जा रहा था। अभियुक्त विवेक कुमार द्विवेदी के खिलाफ थाना धानेपुर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4) एवं 336(4) के तहत विधिक कार्रवाई की है।
लखनऊ साइबर क्राइम मुख्यालय की सूचना पर सक्रिय हुई साइबर क्राइम सेल गोंडा के प्रभारी शादाब आलम अपनी टीम के साथ धानेपुर कस्बा पहुंचे धानेपुर पुलिस के सहयोग से जिओ स्टोर रूम पर जांच के दौरान कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करता टीम में शादाब आलम प्रभारी साइबर सेल और उनकी टीम तथा उप निरीक्षक परशुराम सिंह पूरी टीम के साथ जांच के दौरान मौजूद रहे।
Published on:
24 May 2025 09:04 am
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
