
जांच करती पुलिस फोटो सोर्स पत्रिका
गोंडा जिले में ई-रिक्शा चालक की संदिग्ध हालात में मौत से सनसनी फैल गई। शराब पीने के दौरान हुए झगड़े ने खून-खराबे का रूप ले लिया। जहां आरोपियों ने गला दबाकर उसकी जान ले ली। शव को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर जांच तेज कर दी है।
गोंडा के जिले के नवाबगंज थाना के गांव उमरिया गांव में सोमवार रात एक दर्दनाक वारदात सामने आई। यहां 45 वर्षीय संगम लाल उर्फ भोला शुक्ला अपने साथियों के साथ पावर हाउस के पीछे शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी बात पर विवाद बढ़ गया। नशे में चूर साथियों ने संगम पर हमला कर दिया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद शव को झाड़ियों में छिपा दिया। उसके बाद मौके से फरार हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से शराब की खाली बोतलें और मृतक का ई-रिक्शा बरामद हुआ। मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने छानबीन कर अहम सुराग जुटाए हैं।
थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शुरुआती जांच में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
Published on:
27 Aug 2025 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
