पीपल के पेड़ में करंट उतरने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते किसान की मौत हुई है।
गोंडा जिले के गांव अहियाचेत के मजरा पूरे निधि से जुड़ा है। यहां के निवासी कल्लू सिंह सुबह अपनी भैंस पेड़ के नीचे बांधने गए थे। इसी पेड़ के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरती है। पेड़ की टहनियां हाई टेंशन लाइन को छू रही हैं। जिससे आए दिन पेड़ पर करंट उतारता है। ग्रामीणों का आरोप है कि इसकी शिकायत विद्युत सब स्टेशन से लेकर पावर कारपोरेशन के बड़े अधिकारियों तक किया गया। लेकिन विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। जिससे आज एक किसान की तड़प तड़प कर मृत्यु हो गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पल भर में एक हंसता खेलता परिवार तबाह हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष कौड़िया ने बताया करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।