26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1.33 करोड़ की लागत से लगेंगे 20 आरओ प्लांट, जिले भर में लगेंगे सौ आरओ प्लांट

जिले के 16 विकास खंड में पहले चरण में 20 आरओ प्लांट लगाए जाने हैं। इसके बाद दूसरे चरण में जिले भर में 100 प्लांट लगेंगे जानते हैं पूरी योजना।

less than 1 minute read
Google source verification
img-20231108-wa0003.jpg

आरओ प्लांट को लेकर आयोजित हुई कार्यशाला

बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के प्रयास से जिले में आरो प्लांट लगाने को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। पहले चरण में जिले के 16 विकास खंड सहित 20 आरओ प्लांट लगाए जाएंगे।

यूपी के गोंडा जिले में बुधवार को विकास भवन सभागार में जिले के सभी 16 विकासखंडों में आरओ प्लांट स्थापित करने को लेकर सांसद गोण्डा की अध्यक्षता कार्यशाला कि आयोजन किया। बैठक में जिले के 16 ब्लाकों में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर 1.33 करोड़ की लागत से 20 आरओ प्लांट लगाये जायेंगे। पूरे जनपद में 100 आरओ प्लांट लगाये जाने की योजना है। पहले चरण में 20 प्लांट से शुरुआत होगी। एक आरओ प्लांट की कीमत 6.64 लाख है। प्लांट लगाए जाने को लेकर बीपीसीएल के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। उन्हें निर्देश दिए गए की सभी जगह पर कुछ क्वालिटी के आरोप प्लांट लगाए जाएं। इस मौके पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पूर्ति अधिकारी बीपीसीएल कंपनी के पदाधिकारीगण, एलबीएस कॉलेज के प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह, खंडविकास अधिकारी तरबगंज, जिला अध्यक्ष भाजपा अमर किशोर कश्यप सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।