
जिले के विभिन्न ब्लाकों में ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत सदस्य के 37 रिक्त पदों पर कुल मिलाकर 40 नामांकन हुए। जबकि बभनजोत में ग्राम पंचायत सदस्य के 2 पदों पर एक भी नामांकन नहीं हुआ। वही पडरी कृपाल में ग्राम पंचायत सदस्य 2 पदों पर एक-एक नामांकन, झंझरी विकासखंड में क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2 पदों पर एक-एक नामांकन हुआ। मुजेहना क्षेत्र पंचायत सदस्य भोरहा द्वितीय अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित यहां पर एक पद के लिए दो नामांकन हुआ है। तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य दुल्लापुर सीट पर एक नामांकन हुआ। इटियाथोक ब्लॉक में ग्राम पंचायत सदस्य के 4 पदों पर चार नामांकन हुआ है। रुपईडीह में क्षेत्र पंचायत सदस्य मंगल नगर प्रथम के लिए के लिए दो नामांकन हुआ हलधार मऊ में क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद के लिए एक नामांकन तथा कर्नलगंज में शहबाजपुर ग्राम प्रधान पद के लिए तीन नामांकन नवाबगंज में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए चार नामांकन वजीरगंज में क्षेत्र पंचायत सदस्य गनेशपुर ग्रंट एक नामांकन तथा सदस्य ग्राम पंचायत पद के लिए एक नामांकन हुआ है। बेलसर में सदस्य ग्राम पंचायत के लिए दो नामांकन मनकापुर में सदस्य ग्राम पंचायत पद के लिए 6 नामांकन बभनजोत ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत सदस्य इस्लामपुर के लिए एक नामांकन तथा ग्राम पंचायत सदस्य 4 पदों के लिए सिर्फ दो ही जगह नामांकन हुए 2 वार्डों में कोई नामांकन नहीं हुआ। नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। आज नामांकन पत्रों की जांच होगी। तथा 22 जुलाई को उम्मीदवार अपना नाम शाम 3 बजे तक वापस ले सकेंगे। इसके बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। इन सभी पदों के लिए आगामी 4 अगस्त को मतदान तथा 5 अगस्त को चुनाव परिणाम आएंगे। 37 पदों में 31 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय एक प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा एक ग्राम पंचायत सदस्य पद पर चुनाव होंगे। ग्राम पंचायत सदस्य पद के 2 पदों पर कोई नामांकन नहीं हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बताया कि नामांकन कार्य पूरा हो गया है। निर्वाचन को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष रुप से सम्पन्न कराने तथा निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के लिए प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी की तैनाती कर दी गई है।
इनको मिली जिम्मेदारी
पंचायत उप निर्वाचन में कार्मिक एवं प्रशिक्षण व्यवस्था हेतू जिला विकास अधिकारी को प्रभारी अधिकारी तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी, सूचना विज्ञान अधिकारी एवं प्रशिक्षण अधिकारी जिला ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान झंझरी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। जो मतदान एवं मतगणना कार्मिकों की नियुक्ति तथा नियुक्त किये गये कार्मिकों को निर्वाचन सम्बन्धी प्रशिक्षण एवं उनके प्रस्थान की व्यवस्था से सम्बन्धित अन्य कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
Published on:
21 Jul 2022 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
