10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Gonda: गोंडा जिले में 466 आश्रितों को मिला कृषक दुर्घटना बीमा योजना का लाभ

Gonda News: कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत मृतक आश्रित परिवार के 466 लोगों को प्रति व्यक्ति 5 लाख का चेक सोंपा गया।

Gonda
लाभार्थियों को चेक देती डीएम नेहा शर्मा, विधायक प्रतीक भूषण

Gonda News: गोंडा जिले में कृषक दुर्घटना कल्याण बीमा योजना के अंतर्गत मृतक कृषकों के आश्रितों को आर्थिक सहायता राशि का वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक प्रतीक भूषण सिंह एवं डीएम नेहा शर्मा कार्यक्रम में आए हुए मृतक कृषकों के आश्रितों को सहायता राशि का चेक वितरित किया।

Gonda News: गोंडा जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों से संबंधित कृषकों की आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में उनके पात्र आश्रितों को 5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। आज के इस कार्यक्रम में जिले के चारों तहसीलों के कुल परिवारों की संख्या-151 तथा लाभार्थियों की संख्या- 466 लोगों को आर्थिक सहायता राशि का चेक सौंपा गया। यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही एक कल्याणकारी योजना है। जो संकट की घड़ी में कृषक परिवारों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है।

कृषकों की मेहनत से ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती- प्रतीक

कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की उन्नति और सुरक्षा के लिए लगातार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कृषकों की मेहनत से ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है। अतः उनकी हर स्थिति में सहायता करना सरकार का नैतिक दायित्व है। उन्होंने लाभार्थियों के आश्रितों को ढांढस बंधाया और भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ खड़ी है।

प्रत्येक कृषक परिवार को योजना की जानकारी पहुंचाई जाए -डीएम

डीएम नेहा शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की पहचान पूरी पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ की गई है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक पात्र कृषक परिवार तक इस योजना की जानकारी पहुंचाई जाए। ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रह सके।

किस तहसील से कितने लाभार्थी

तहसील सदर गोंडा में परिवारों की संख्या-26, लाभार्थियों की संख्या -72, कर्नलगंज में परिवारों की संख्या-35, लाभार्थियों की संख्या-109, मनकापुर में परिवारों की संख्या- 43, लाभार्थियों की संख्या-136 तथा तरबगंज में परिवारों की संख्या- 47, लाभार्थियों की संख्या-149 है।

यह भी पढ़ें:Brij Bhushan Singh: चंद्रशेखर आजाद रावण पर भड़के बृजभूषण कहा एफआईआर लिखना पड़ेगा नहीं तो तूफान खड़ा हो जाएगा

इनकी रही मौजूदगी

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, उपजिलाधिकारी सदर गोण्डा अशोक कुमार गुप्ता, तहसीलदार सदर गोण्डा मनीष कुमार, नायब तहसीलदार सदर गोण्डा रंजन वर्मा, नायब तहसीलदार खरगूपुर देवेन्द्र कुमार यादव सहित सभी संबंधित क्षेत्र राजस्व निरीक्षक तथा लेखपाल व अन्य कर्मचारीगण, संबंधित लाभार्थियों के परिजन एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।