10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Gonda: बहनोई के घर से निमंत्रण कहकर लौट रहे बाइक सवार को रोडवेज बस ने मारी ठोकर दर्दनाक मौत

Gonda News: गोंडा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस में बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बरही संस्कार की खुशियां मातम में बदल गई।

2 min read
Google source verification
Gonda

मृतक युवक की फाइल फोटो सोर्स पत्रिका

Gonda Accident: बरही संस्कार में शामिल होने के लिए बहनोई के यहां से निमंत्रण कहकर लौट रहे बाइक सवार युवक को रोडवेज बस ने ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपस्थित लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को देते हुए उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज गोंडा ले गए। जहां पर तैनात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Gonda Accident: गोंडा जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के गांव पकडी मारुडीह के रहने वाले रामदेव पासवान का 22 वर्षीय पुत्र नंदकार पासवान अपने भतीजे के बरही संस्कार में शामिल होने के लिए अपने बहनोई राजकुमार पासवान के यहां सरौना में निमंत्रण कहने के लिए बाइक से गया था। वापस आते समय कौड़िया थाना क्षेत्र के गोंडा बहराइच मार्ग पर घुचुवापुर के पास पहुंच ही था कि सामने गोंडा से बहराइच की तरफ जा रही परिवहन विभाग की रोडवेज बस ने उसे ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपस्थित लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को देते हुए उसे उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज गोंडा ले गए। जहां पर तैनात चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें:Balrampur: मुख्यमंत्री रेशम विकास योजना के तहत इन महिलाओं को किया जाएगा प्रशिक्षित, जाने क्या है पूरी योजना

पुलिस ने को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद भेजा पोस्टमार्टम

सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के मृत्यु की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। बरही संस्कार खुशियां मातम में बदल गई। कौड़िया पुलिस ने बस को कब्जे में ले कर जांच व पड़ताल शुरू की। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है।