
मृतक युवक की फाइल फोटो सोर्स पत्रिका
Gonda Accident: बरही संस्कार में शामिल होने के लिए बहनोई के यहां से निमंत्रण कहकर लौट रहे बाइक सवार युवक को रोडवेज बस ने ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपस्थित लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को देते हुए उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज गोंडा ले गए। जहां पर तैनात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Gonda Accident: गोंडा जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के गांव पकडी मारुडीह के रहने वाले रामदेव पासवान का 22 वर्षीय पुत्र नंदकार पासवान अपने भतीजे के बरही संस्कार में शामिल होने के लिए अपने बहनोई राजकुमार पासवान के यहां सरौना में निमंत्रण कहने के लिए बाइक से गया था। वापस आते समय कौड़िया थाना क्षेत्र के गोंडा बहराइच मार्ग पर घुचुवापुर के पास पहुंच ही था कि सामने गोंडा से बहराइच की तरफ जा रही परिवहन विभाग की रोडवेज बस ने उसे ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपस्थित लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को देते हुए उसे उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज गोंडा ले गए। जहां पर तैनात चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।
सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के मृत्यु की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। बरही संस्कार खुशियां मातम में बदल गई। कौड़िया पुलिस ने बस को कब्जे में ले कर जांच व पड़ताल शुरू की। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है।
Updated on:
30 May 2025 08:18 pm
Published on:
30 May 2025 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
