23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda: बलरामपुर- अयोध्या और उतरौला मार्ग को जोड़ने के लिए करीब साढ़े 56 करोड़ की लागत से बनेगा बाईपास

Gonda News: सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो बहुत ही जल्द करीब साढ़े 56 करोड़ की लागत से बाईपास बनने जा रहा है। इस बाईपास से बलरामपुर- अयोध्या और उतरौला मार्ग को जोड़ा जाएगा। इसके लिए पहली किस्त करीब 20 करोड रुपये जारी कर दी गई है।

2 min read
Google source verification
Gonda News

गोंडा बलरामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग

Gonda News: गोंडा शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए 56 करोड़ 34 लाख 87 हजार रुपये की लागत से किलोमीटर लंबा बाईपास बनेगा। साढ़े 11 किमी लंबे बाईपास के निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है। यह बाईपास बलरामपुर- अयोध्या और उतरौला मार्ग को शहर के बाहर से जोड़ेगा। इसके लिए पहली किस्त 19 करोड़ 72 लाख की जारी कर दी गई है। माना जा रहा है कि सब कुछ ठीक रहा तो गोंडा शहर को बहुत ही जल्द जाम से मुक्ति मिल जाएगी।

Gonda News: गोंडा शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए काफी दिनों से जनप्रतिनित और अधिकारी प्रयास कर रहे हैं। शासन से लगातार पत्राचार होने के बाद गोंडा में बाईपास बनने का रास्ता साफ हो गया है। शासन ने बाईपास निर्माण के लिए स्वीकृति दे दी है। इसके लिए 19 करोड़ 72 लाख की पहली किस्त भी जारी कर दी गई है।

11.600 KM लंबा बनेगा बाईपास

11.600 किलोमीटर लंबा बाईपास गोंडा-बलरामपुर हाईवे से पंडरी कृपाल गांव के पास से बाईपास शुरू होगा और गोंडा-उतरौला मार्ग होते हुए गोंडा-अयोध्या मार्ग से पराग डेयरी के आगे उम्मेदजोत के पास जुड़ जाएगा। बाईपास बन जाने से लोगों का आवागमन आसान हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:Bahraich News: आग लगने से 60 घर जले, लाखों की संपत्ति का नुकसान, लोगों ने भाग कर बचाई जान

यहां जाने वाले वाहन शहर के बाहर से निकल जाएंगे, इन गांव से गुजरेगा बाईपास

शक्तिपीठ देवीपाटन और अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन-पूजन के लिए जाने वालों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। गोंडा-बलरामपुर मार्ग से पंडरीकृपाल, कंधरातेजी, तुर्काडीहा, तुरकौलिया, धनौली, सोनी हरलाल, मझवा, बहलोलपुर, उम्मेदजोत गांवों से होकर बाईपास बनाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता का कहना है कि शासन ने बाईपास निर्माण के लिए धनराशि जारी कर दी है। अब निविदा की प्रक्रिया होनी है। जल्द ही बाईपास बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। निर्माण खंड दो के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए गए हैं।