
घटनास्थल के पास रोती बिलखती मां
Gonda Accident: गोंडा जिले के मनकापुर- नवाबगंज मार्ग पर गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। मां के साथ मंदिर गई बच्ची टहलते- टहलते सड़क पर आ गई। अचानक सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसे रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि आसपास के लोगों ने दौड़ा कर डंपर चालक को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
Gonda Accident: गोंडा जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मनकापुर कस्बा की रहने वाली आरुही 6 वर्ष अपने माता-पिता के साथ रुदापुर सम्मय माता मंदिर दर्शन के लिए गई थी। मनकापुर- नवाबगंज मार्ग पर नवाबगंज की तरफ से आ रहे डंपर ने बच्ची को रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोगों ने दौड़कर डंपर चालक को पकड़ लिया। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया। शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मनिकापुर कोतवाली मनोज पाठक ने बताया कि उस मामले में केस दर्ज नहीं किया गया है। परिजनों ने आपस में सुलह समझौता कर लिया है।
Updated on:
17 Apr 2025 05:15 pm
Published on:
17 Apr 2025 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allगोंडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
