31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda Accident: गोंडा में भीषण सड़क हादसा दो बाइक की टक्कर में मां बेटे समय तीन की मौत, एक घायल

Gonda Accidentent: गोंडा जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। मंदिर से वापस लौटते समय दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में मां बेटे समेत तीन की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

2 min read
Google source verification
Gonda

दुर्घटना के बाद अस्पताल में जुटी लोगों की भीड़ फोटो सोर्स पत्रिका

Gonda Accident: गोंडा जिले में मंगलवार की दोपहर में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मां बेटे समेत तीन को मृत्यु घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद से दो परिवारों में कोहराम मच गया है।

Gonda Accident: गोंडा जिले के मोतीगंज थाना के महेवा गोपाल गांव के पास स्प्लेंडर प्लस और अपाचे मोटरसाइकिल के आमने-सामने के टक्कर में दो महिला समेत चार लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही कहोबा चौकी पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काजीदेवर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए तत्काल गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां पर डॉक्टरों ने मां बेटे समेत तीन को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल एक महिला जिंदगी की जंग लड़ रही है।

मंदिर से दर्शन कर वापस घर जाते समय हुआ हादसा

मोतीगंज थाना क्षेत्र के सोठिया गांव की रहने वाली 42 वर्षीय मीना देवी पत्नी राम मणि यादव अपने 18 वर्षीय बेटे रंजीत यादव के साथ स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर मंदिर में दर्शन करने के लिए गई थी। इन्हीं की मोटरसाइकिल पर गांव की रहने वाली बिंदु देवी पत्नी सुरेश पांडे भी सवार थी। दर्शन करके वापस लौटते समय महेवा गोपाल गांव के पास सामने से मोतीगंज थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव के रहने वाले 25 वर्षीय मनोज वर्मा पुत्र दयाराम वर्मा के अपाचे बाइक से स्प्लेंडर सवार का टक्कर हो गया।

इनकी हुई मौत घायल महिला का चल रहा इलाज

इस हादसे में 45 वर्षीय मीना और उनका 25 वर्षीय बेटा रंजीत शामिल हैं। दोनों सोठिया के रहने वाले थे। तीसरा मृतक 25 वर्षीय मनोज वर्मा मोतीगंज गढ़ी गांव के रहने वाले थे। मां-बेटा मनकापुर से दर्शन करके अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही मनोज की बाइक से उनकी टक्कर हो गई। मनोज अपने घर से मनकापुर की ओर जा रहा था। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों का पंचायतनामा कराकर पोस्टमॉर्टम के लिए के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है। दोनों मोटरसाइकिलों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ें:Balrampur: बलरामपुर डीएम ने एसडीम और लिपिक संवर्ग के कार्यक्षेत्र में बड़े पैमाने पर किया फेरबदल, जाने किसे कहां मिली तैनाती

चौकी इंचार्ज बोले- मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया अन्य विधिक कार्रवाई जारी

गोंडा जिले के कहोबा चौकी इंचार्ज विवेक मौर्य ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां पर डॉक्टरों ने मां बेटे समय तीन को मृत्यु घोषित कर दिया। तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दोनों बाइक कब्जे में ले ली गई है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।