8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda Accident: गोंडा में दर्दनाक हादसा, स्कूटी और बाइक की भिड़ंत में महिला प्रधान समेत दो की मौत

Gonda Accident: गोंडा में एक दर्दनाक सड़क हादसा में महिला ग्राम प्रधान समेत दो की मौत हो गई है। घर पर सूचना पहुंचते ही दो परिवारों में कोहराम मच गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Gonda Accident

मृतक महिला प्रधान और युवक की फाइल फोटो

Gonda Accident: गोंडा जिले के परसपुर करनैलगंज मार्ग पर पचाई पुरवा के पास मंगलवार की देर रात स्कूटी और बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में महिला ग्राम प्रधान और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Gonda Accident: गोंडा जिले की परसपुर थाना के गांव परेटा की महिला ग्राम पुष्पा देवी 32 वर्ष किसी काम से पसका बाजार गई थी। देर रात वापस लौटते समय कर्नलगंज- परसपुर मार्ग पर पचई पुरवा स्थित एक शिवाला के पास सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बाइक सवार की पहचान पड़ोस के गांव विहुरी गोसाईं पुरवा के रहने वाले जितेंद्र गोस्वामी 32 वर्ष पुत्र उमाशंकर गोस्वामी के रूप में हुई। इसकी सूचना जैसे दोनों परिवारों को मिली। परिवार के लोग रोते- बिलखते घटनास्थल पर

यह भी पढ़ें:Gonda News: प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी पर डीएम की बड़ी कार्रवाई, लाभार्थी भी बच नहीं पाएंगे

प्रभारी निरीक्षक बोले- विधिक कार्रवाई की जा रही

इस संबंध में परसपुर के प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है।


बड़ी खबरें

View All

गोंडा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग