Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gonda Accident: गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Gonda Accident: गोंडा जिले के लखनऊ- गोंडा हाईवे पर गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटने एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Gonda Accident

दुर्घटना के बाद जुटे लोग

Gonda Accident: गोंडा जिले के कर्नलगंज थाना के गांव हीरापुर कमियार के पास गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक 22 वर्षीय युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह युवक को निकलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज ले जाया गया। जहाँ पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

Gonda Accident: गोंडा जिले के करनैलगंज कोतवाली के गांव हीरापुर कमियार के रहने वाले अश्वनी कुमार (22) पुत्र नरेंद्र कुमार अपने भाई आशीष कुमार के साथ सोमवार को ट्रैक्टर-ट्राली पर गन्ना लोड करके जरवल चीन मिल जा रहे थे। तभी पंडित पुरवा गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाईं में पलट गया। इस दौरान ट्रैक्टर चला रहे मृतक के भाई आशीष ने तो कूद कर अपनी जान बचा ली। लेकिन ट्रैक्टर पर बैठा अश्वनी गन्ना लदी ट्राली के नीचे दबकर मरणासन्न हो गया। गांव वालों ने उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सक ने अश्वनी को मृत घोषित कर दिया। जवान बेटे की अचानक मौत से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।

यह भी पढ़ें:winter vacation 2024-2025 : खुशखबरी: कल से कक्षा 1 से 8 तक सभी स्कूलों में मकर संक्रांति तक छुट्टी, बच्चों को होमवर्क देने के निर्देश

कोतवाल बोले- पुलिस मौके पर, कोई तहरीर नहीं मिली

सूचना पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक राम बहादुर पाण्डेय व लेखपाल सर्वेश तिवारी ने रिपोर्ट तैयार कर उच्चधिकारियों को प्रेषित किया है। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि घटना के संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है।